राहत की खबर, चंबल नदी में थमी पानी की आवक
बीते तीन दिनों में जलस्तर में बढोतरी और उफान के बाद में गुरूवार शाम चंबल के जलस्तर में कमीं आई।

धौलपुर। चंबल नदी में पानी की आवक थम गई है, लेकिन जलस्तर अभी भी खतरे के निशान के पार बना हुआ है। गुरुवार को चंबल नदी का जलस्तर 143 मीटर रिकार्ड किया गया। जो खतरे के निशान से करीब 13 मीटर अधिक है। लेकिन कोटा बैराज से पानी छोडे जाने के कारण जलस्तर में बढोतरी होने की आशंका बनी हुई है।
बीते तीन दिनों में जलस्तर में बढोतरी और उफान के बाद में गुरूवार शाम चंबल के जलस्तर में कमीं आई। शाम को करीब पांच बजे जलस्तर 143 मीटर रिकार्ड किया तथा पानी की आवक में कमीं देखी गई।
यह खबर भी पढ़ें: इस गांव में लोग एक-दुसरे को सीटी बजाकर बुलाते हैं, जो लोग सीटी नहीं बजा पाते...
डीएम आरके जायसवाल ने बताया कि चंबल के जलस्तर पर नजर रखी जा रही है। जिला प्रशासन कोटा प्रशासन एवं राज्य सरकार के संपर्क में है। कोटा बैराज से पानी छोडे जाने की सूचना है। जिसके चलते जलस्तर में फिर से बढोतरी होने की आशंका बनी हुई है। आने वाले दो तीन दिन में हालात सामान्य होने की उम्मीद है। ऐतिहातन जिला प्रशासन द्वारा पूरे हालात पर नजर रखी जा रही है।
जयपुर में दुकान मात्र 3.5 लाख में टोंक रोड हाईवे पर अधिक जानकारी के लिए कॉल करे 8696666935