मुकेश अंबानी ने उठाया बीड़ा, देश को करेंगे रद्दी प्लास्टिक बोतल से मुक्त

विदित हो की Srichakra Ecotex India Pvt Ltd द्वारा रद्दी प्लास्टिक की बोतलों से Recron नाम से रूई जैसा फाइबर तैयार किया जाता है। 

 
मुकेश अंबानी ने उठाया बीड़ा, देश को करेंगे रद्दी प्लास्टिक बोतल से मुक्त

मुंबई। मुकेश अंबानी के आधिपत्य वाली रिलायंस इंडस्ट्री (RIL) अपने सामाजिक जिम्मेदारियों (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) के तहत बहुत से क्षेत्रों में योगदान देते रहती हैं। इसी दायरे को बढ़ाते हुए RIL ने देश को रद्दी प्लास्टिक से मुक्त करने का बीड़ा उठाया है। इसके तहत कंपनी रद्दी प्लास्टिक बोतल के डिसपोजल क्षमता को दोगुना करने की योजना बना रहा। इस पहल के सफल होने पर RIL देश के नब्बे प्रतिशत से ज्यादा रद्दी प्लास्टिक की बोतलों का डिसपोजल कर सकेगा। ज्ञात हो की देश में ज्यादातर हिस्सों में नाली जाम या जल जमाव की समस्या के लिए ये प्लास्टिक ही जिम्मेदार हैं। 

RIL सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी की इस योजना के क्रियान्वयन के लिए Srichakra Ecotex India Pvt Ltd कंपनी के द्वारा आंध्र प्रदेश में एक नया प्लांट लगाने की योजना है। Srichakra Ecotex India Pvt Ltd का यह प्लांट पूरी तरह से RIL के लिए काम करेगा। इस प्लांट में प्लास्टिक की रद्दी बोतलों को रिसाइकिल करके पॉलिएस्टर स्टेपल फाइबर (PSF) बनाया जाएगा, जिसका इस्तेमाल आगे किया जा सकेगा। 

यह खबर भी पढ़ें: अनोखी परम्परा: यहां सिर्फ जिंदा ही नहीं बल्कि मर चुके लोगों की भी की जाती है शादी

विदित हो की Srichakra Ecotex India Pvt Ltd द्वारा रद्दी प्लास्टिक की बोतलों से Recron नाम से रूई जैसा फाइबर तैयार किया जाता है। RIL की योजना के मुताबिक अब प्लास्टिक बोतल को रिसाइकिल करने की क्षमता को बढ़ाकर को दोगुने से ज्यादा करना है। इस कार्यक्रम के शुरू होने पर 500 करोड़ बोतलें रिसाइकिल हो सकेंगी। RIL के इस कदम से न सिर्फ कंपनी को फायदा होगा बल्कि साथ ही देश को भी प्लास्टिक बोतलों से फैलने वाले प्रदूषण से भी बहुत हद तक बचाया जा सकता है।

जयपुर में दुकान मात्र 3.5 लाख में टोंक रोड हाईवे पर अधिक जानकारी के लिए कॉल करे 8696666935

From around the web