काला के प्यार में लेडी डॉन को मिला 'मकोका का तोहफा'
काला जठेड़ी की वजह से स्पेशल सेल ने उसकी गिरफ्तारी भी मकोका के तहत कर ली है

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार की गई लेड़ी डॉन को काला जठेड़ी से प्यार करने के लिये बेशकीमती तोहफा मिला है और वो तोहफा है मकोका। काला जठेड़ी की वजह से स्पेशल सेल ने उसकी गिरफ्तारी भी मकोका के तहत कर ली है। मकोका संगठित तौर पर अपराध करने वाले लोगों पर लगाया जाता है। इसमें कई वर्षों तक जमानत भी नहीं मिलती है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, अनुराधा का असली नाम अनुराग चौधरी है। उसने एमबीए के साथ एमफिल की भी पढ़ाई की है। वह शेयर मार्केट में अच्छा कारोबार कर रही थी, लेकिन साथियों ने उसे धोखा दे दिया। वह कई बार शिकायत करने पुलिस के पास गई, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी बीच वह राजस्थान के कुख्यात बदमाश आनंदपाल सिंह से मिली।
यह खबर भी पढ़ें: लोगों को प्यार करना सीखा रही इन बौने कपल की कहानी, एक कैफे से शुरू हुई लवस्टोरी
उसके साथ अपराध की दुनिया में आ गई। उस पर अपहरण, फिरौती मांगने, धमकाने, आर्म्स एक्ट आदि के 10 से ज्यादा मामले दर्ज हो गए। उसे आनंदपाल का सबके करीबी माना जाता था। राजस्थान में वह ‘लेडी डॉन’ के नाम से मशहूर हो चुकी थी। राजस्थान पुलिस ने एनकाउंटर में आनंद पाल को मार दिया। इसके बाद वह बेसहारा हो गई थी।
यह खबर भी पढ़ें: इस मंदिर में रहते हैं 25 हजार से भी ज्यादा चूहें, भक्तों को पाव रखने की भी नहीं मिलती जगह
आनंदपाल से लारेंस बिश्नोई की नजदीकियां थी, इसलिए उसने अनुराधा को सहारा दिया। फरवरी, 2020 में उसने काला जठेड़ी को पुलिस हिरासत से फरार करवाया। इसके बाद उसने काला जठेड़ी से कहा कि वह अनुराधा का ख्याल रखे। काला जठेड़ी बीते नौ माह से उसके साथ लिव-इन में रह रहा था। उसने पुलिस को दिये बयान में दावा किया कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं। उन्होंने मंदिर में शादी भी कर ली है, लेकिन यह प्यार अनुराधा को बहुत भारी पड़ा। काला जठेड़ी का साथी बनने की वजह से गिरफ्तारी के बाद उस पर भी मकोका का मामला दर्ज किया गया।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप