सी-295 के निर्माण के लिए एयरबस डिफेंस और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के बीच संयुक्त परियोजना की मंजूरी
इस बारे में केंद्र सरकार की सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (CCS) ने विगत 8 सितंबर को ही घोषणा की थी।

नई दिल्ली। आज मंगलवार 24 सितंबर को केन्द्रीय रक्षा मंत्रालय और स्पेन के एयरबस रक्षा और अंतरिक्ष विभाग ने भारतीय वायु सेना के लिए 56 सी-295 विमानों की खरीद के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। इस अनुबंध के बारे में जानकारी केन्द्रीय रक्षा मंत्रालय ने दी।
ज्ञात हो कि इस बारे में केंद्र सरकार की सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (CCS) ने विगत 8 सितंबर को ही घोषणा की थी। इस डील की एक महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि 56 में से 40 विमान भारत में टाटा कंसोर्टियम द्वारा 10 वर्षों के भीतर निर्मित किए जाएंगे। प्राइवेट कंपनियों द्वारा विमान निर्माण की यह पहली डील है।
केन्द्रीय रक्षा मंत्रालय और स्पेन के एयरबस रक्षा और अंतरिक्ष विभाग के आज हुए अनुबंध हस्ताक्षर के बाद बोलते हुए टाटा ट्रस्ट्स के अध्यक्ष रतन टाटा ने खुशी जताते हुए कहा, “सी-295 के निर्माण के लिए एयरबस डिफेंस और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के बीच संयुक्त परियोजना की मंजूरी भारत में विमानन और एवियोनिक्स परियोजनाओं को खोलने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह भारत में विमान के कुल निर्माण की परिकल्पना करता है।”
यह खबर भी पढ़ें: डीफ विलेज के नाम से मशहूर हैं ये गांव, सिर्फ इशारों में होती है बातचीत
रत्न टाटा ने आगे कहा कि सी-295 विमान एक बहु उद्देशीय विमान है, जो भारत की कई जरूरतों को पूरा करेगा। इस परियोजना के तहत 40 सी-295 विमानों का निर्माण पूरी तरह से भारत में होंगे। यह देश के अंदर डोमेस्टिक सप्लाई के चेन का निर्माण करेगा, जोकि अंतरराष्ट्रीय स्टैन्डर्ड के समकक्ष होगा। यह मेक इन इंडिया के उद्देश्यों को भी पूरा करते हुए भविष्य में एयर क्राफ्ट के निर्माण के द्वार खोलेगा।
इस अनुबंध के बारे में केंद्र सरकार ने अपनी घोषणा में बताया था कि यह अपनी तरह की पहली परियोजना है जिसमें एक निजी कंपनी द्वारा भारत में एक सैन्य विमान का निर्माण किया जाएगा। सभी 56 विमान स्वदेशी इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट के साथ स्थापित किए जाएंगे।
यह खबर भी पढ़ें: एक ऐसा शिव मंदिर जिसके शिवलिंग का नदी स्वयं करती हैं जलाभिषेक
केंद्र सरकार ने इस अनुबंध और परियोजना के बारे में बताते हुए कहा था कि यह कार्यक्रम भारत के एयरोस्पेस पारिस्थितिकी तंत्र में रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और इससे प्रत्यक्ष रूप से 600 अत्यधिक कुशल रोजगार, 3000 से अधिक अप्रत्यक्ष रोजगार और अतिरिक्त 3000 मध्यम कौशल रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप