जयशंकर ने मेजबान देश के नेताओं से की भारत-डेनमार्क हरित साझेदारी पर बातचीत

जयशंकर ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शुभकामना संदेश भी प्रेषित किया।

 
जयशंकर ने मेजबान देश के नेताओं से की भारत-डेनमार्क हरित साझेदारी पर बातचीत

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन से मुलाकात की तथा दोनों देशों की हरित रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया।

जयशंकर ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शुभकामना संदेश भी प्रेषित किया। विदेश मंत्री ने मेजबान प्रधानमंत्री की विश्व मामलों पर समझदारी की सराहना की। दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान, हिंद-प्रशांत तथा भारत-यूरोपीय संघ के बीच सहयोग के विषयों पर भी चर्चा की।

यह खबर भी पढ़ें: बंदरों की वजह से यहां नहीं हो रही लड़कियों की शादी, बारात लाने से भी डरते हैं लोग

जयशंकर ने डेनमार्क में ही प्रवासी भारतीयों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण संबंधों में सेतु का काम कर रहे हैं। विदेश मंत्री ने शनिवार को डेनमार्क के विदेश मंत्री के साथ चौथी भारत-डेनमार्क संयुक्त बैठक की सह अध्यक्षता की । दोनों नेताओं ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि द्विपक्षीय सहयोग के बारे में गठित संयुक्त कार्यदल अच्छा काम कर रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें: इस गांव में नहीं की जाती हैं रात में शादी, पैसे बचाने के लिए दिन...

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 2 से 5 सितंबर के बीच यूरोप के तीन देशों स्लोवेनिया, क्रोएशिया और डेनमार्क की आधिकारिक यात्रा पर थे। विदेश मंत्रालय के अनुसार उनकी यात्रा तीन मध्य यूरोपीय देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करने और यूरोपीय संघ के साथ बहुआयामी संबंधों को मजबूत करने में सहायता मिली है।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web