आईपीएफटी ने प्रधानमंत्री से मिलने से किया इंकार

आईपीएफटी ने प्रधानमंत्री से मिलने से किया इंकार

अगरतला। त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी दल इंडीजीनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) टिपरालैंड दिवस के मौके पर त्रिपुरा आदिवासी क्षेत्र स्वायत्त जिला कौंंसिल मुख्यालय कुमलूंग में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मद्देनजर गुरुवार को प्रधानमंत्री से मिलने में असमर्थता जतायी है। 

यह खबर भी पढ़े: वेबसाइट पर आने वाले प्रलोभनों से बचें और साइबर अपराधों से सुरक्षित रहें : आलोक कुमार रॉय

आईपीएफटी के प्रवक्ता मंगल देबारमा ने यहां एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रधानमंत्री से मिलने के लिए समय दिया है लेकिन पार्टी का दूसरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम होने के कारण उनसे मिल पाने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा, “ हमने प्रधानमंत्री कार्यालय से आग्रह किया है कि वह हमें प्रधानमंत्री से मिलने के लिए किसी और दिन का समय उपलब्ध करायें।” 

प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब बटन

उन्होंने कहा कि पिछले महीने आईपीएफटी के विधायक, मंत्री और नेता दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए मौजूद थे, लेकिन प्रधानमंत्री के अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त होने के कारण वे नहीं मिल पाये थे।

गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166

From around the web