देश के निर्यात में हुआ विस्तार, अगस्त 2021 में भारत का व्यापारिक निर्यात 45.17 प्रतिशत बढ़ा

भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय आज एक आंकड़ा जारी किया है, जिसमें उसने बताया है कि अभी समाप्त हुए अगस्त महीने में भारत का व्यापारिक निर्यात 33.14 बिलियन अमेरिकी डॉलर था, जोकि विगत साल (2020) के अगस्त महीने से 45.17 प्रतिशत अधिक था।

 
देश के निर्यात में हुआ विस्तार, अगस्त 2021 में भारत का व्यापारिक निर्यात 45.17 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली। देश में विगत कुछ महीनों से कोरोना महामारी नियंत्रण में आ रही है। देश में कोरोना की स्थिति में होते सुधार का परिणाम देश की अर्थव्यवस्था पर भी दिखाई देने लगा है। इसी सुधार का परिणाम है कि अगस्त 2021 में भारत का व्यापारिक निर्यात 45.17 प्रतिशत बढ़ा है। 

भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय आज एक आंकड़ा जारी किया है, जिसमें उसने बताया है कि अभी समाप्त हुए अगस्त महीने में भारत का व्यापारिक निर्यात 33.14 बिलियन अमेरिकी डॉलर था, जोकि विगत साल (2020) के अगस्त महीने से 45.17 प्रतिशत अधिक था। ज्ञात हो कि अगस्त 2020 में 22.83 बिलियन अमेरिकी डॉलर का व्यापारिक निर्यात हुआ था। इसका मतलब है कि साल 2020 के मुकाबले साल 2021 के अगस्त में भारत से 10.31 बिलियन अमेरिकी डॉलर अधिक व्यापारिक निर्यात हुआ है। 

यह खबर भी पढ़ें: अजब- गजब: इस मंदिर के सामने आते ही अपने आप रुक जाती है ट्रेन!

बता दें कि विगत अगस्त 2020 में भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना महामारी बहुत ज्यादा प्रभावित कर रहा था, जिससे देश के उधयोगों में उत्पादन और फिर देश से निर्यात भी कम हो गया था। अभी चूंकि देश में कोविड के विरुद्ध 70 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लग चुकी है, और अगस्त 2021 के शुरुआत में भी कोविड के कम संख्या के कारण लोगों ने खुल कर उत्पादन और निर्यात कार्यों में भाग लिया है, जिससे देश के व्यापारिक निर्यात में अच्छी वृद्धि दर्ज हुई है। 

यह खबर भी पढ़ें: शादी के बाद महिलाएं भूलकर भी ना पहने ये चीजें, वरना...

अगर इस साल (2021) के अगस्त महीने और साल 2019 के अगस्त महीने के भारत के व्यापारिक निर्यात की तुलना करें तो अगस्त 2021 के 33.14 बिलियन अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अगस्त 2019 में 25.99 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निर्यात हुआ था। इस तरह से इन दो सालों के अगस्त महीनों में भारत के व्यापारिक निर्यात में 7.15 बिलियन अमेरिकी डॉलर या 27.5% की वृद्धि दर्ज हुई है।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web