भूल गए हैं कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेना तो चिंता नहीं करें, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्?

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान द्रुत गति से चल रहा है

 
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान द्रुत गति से चल रहा है

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान द्रुत गति से चल रहा है। हालांकि बड़ी संख्‍या में पहली डोज ले चुके लोगों से लगातार दूसरी डोज जरूर लेने की अपील की जा रही है। लेकिन अभी कुछ लोग ऐसे हैं जो जो या तो दूसरी डोज लेना भूल गए हैं या उन्‍हें तय समय पर डोज लेने में देरी हुई है। ऐसे में स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना से 100 प्रतिशत सुरक्षा के लिए दूसरी डोज बेहद जरूरी है।

यह खबर भी पढ़ें: दुनिया की 10 हैरान कर देने वाली जानकारियां, सुनकर आपके भी खड़े हो जाएंगे कान

डॉक्टरों का कहना है कि निर्धारित व्यवस्था के तहत पहली डोज लेने के बाद दूसरी डोज लेने के लिए आपको संदेश के जरिए सूचना दी जाती है। यह संदेश तब तक लगातार भेजा जाता है जब तक की आप कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज न ले लें और आपका संपूर्ण टीकाकरण का प्रमाणपत्र न तैयार हो जाए। इसके बावजूद भी अगर कोई व्‍यक्ति दूसरी डोज के लिए निर्धारित समय के बाद भी वैक्सीन नहीं ले पाता है या भूल जाता है तो इस स्थिति में विशेषज्ञ की सलाह की सलाह ली जा सकती है।

यह खबर भी पढ़ें: अजब गजब: इस देश में किसी की मौत हो जाए तो काट दिया जाता हैं महिलाओं का ये अंग

डॉक्टरों का कहना है कि व्‍यक्ति के पास एक तो ये विकल्‍प है कि वह तय समय गुजरने के बाद भी वैक्‍सीन की दूसरी डोज लगवा ले। अगर वह ऐसा नहीं करता है तो व‍ह चिकित्‍सक से सलाह लेकर एंटीबॉडी जांच करा सकता है। इस दौरान अगर कोविड के खिलाफ एंटीबॉडी नहीं बनी हैं या बहुत कम मात्रा में एंटीबॉडी बनी हैं तो वह पहली डोज से दोबारा टीकाकरण भी करा सकता है। हालांकि इसके लिए डॉक्‍टर की सलाह लेनी होगी।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web