IAF का विमान ने राजस्थान के जालोर के नवनिर्मित NH पर की इमरजेंसी लैंडिंग की प्रैक्टिस, रक्षा मंत्री रहे सवार
पाकिस्तान की सीमा के नजदीक स्थित राजस्थान के जालोर जिले में नवनिर्मित राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर आज भारतीय वायु सेना के कई विमान आपातकालीन लैंडिंग का अभ्यास और प्रदर्शन किया।

जालोर। पाकिस्तान की सीमा के नजदीक स्थित राजस्थान के जालोर जिले में नवनिर्मित राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर आज भारतीय वायु सेना के कई विमान आपातकालीन लैंडिंग का अभ्यास और प्रदर्शन किया। भारतीय वायु सेना से बताया कि इस दौरान लैंडिंग प्रदर्शन के दौरान नवनिर्मित राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर उतरने वाला पहला विमान C-130J सुपर हरक्यूलिस परिवहन विमान है, जिसपर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया सवार थे।
ज्ञात हो कि आज वृहस्पतिवार 9 सितंबर को राजस्थान के जालोर जिले में नवनिर्मित राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर भारतीय वायु सेना के विमानों के आपातकालीन लैंडिंग का अभ्यास और प्रदर्शन में C-130J सुपर हरक्यूलिस परिवहन विमान, जगुआर और एसयू -30 एमकेआई सहित कई लड़ाकू विमान नवनिर्मित राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर उतरे और उड़ान भरी।
यह खबर भी पढ़ें: देश में पहला अजीबोगरीब मामला: महिला के शरीर में दुर्लभ जटिलताएं, दो गर्भाशय, दो प्राईवेट पार्ट
बता दें कि भारतीय वायु सेना के इस अभ्यास और प्रदर्शन में रक्षा मंत्रालय, सेना और सरकार के कई गणमान्य लोग भी दर्शक के तौर पर उपस्थित रहें। इसके साथ ही चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत भी राजस्थान के जालोर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर इमरजेंसी फील्ड लैंडिंग के प्रदर्शन को देख रहे थे।
यह खबर भी पढ़ें: पुरुष और महिला को ये काम कभी नहीं करना चाहिए, वरना जाना पड़ेगा नरक
बता दें कि भारतीय वायु सेना के इस अभ्यास और प्रदर्शन के शुरू होने से पूर्व भारतमाला परियोजना के तहत बने हाइवे पर फाइटर प्लेन रनवे का उद्घाटन किया, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शिरकत की। इस परियोजना का उद्देश्य यही है कि युद्ध की स्थिति में भारतीय वायु सेना के विमानों के पास बॉर्डर के नजदीक एक आपातकालीन लैन्डिंग और उड़ान स्थल हो।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप