प्रधानमंत्री मोदी के संयुक्त राष्ट्र के संबोधन पर हुर्रियत की बंद की कॉल को भी दी जगह

नई दिल्ली। पाकिस्तान से शनिवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने प्रधानमंत्री इमरान खान के संयुक्त राष्ट्र संघ की आमसभा को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किए जाने से सम्बंधित खबरें प्रकाशित की हैं। अखबारों ने लिखा है कि इमरान खान ने इस दौरान एक बार फिर कश्मीर का राग अलापते हुए कश्मीर समस्या के समाधान के लिए दुनिया के देशों से हस्तक्षेप करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच एक और जंग को रोका जाए। उन्होंने कहा कि भारत 5 अगस्त के जम्मू-कश्मीर को लेकर उठाए कदम को वापस ले। इमरान खान ने कहा कि आगे बढ़ने का वाहिद रास्ता अफगानिस्तान की नई हुकूमत को मजबूत बनाना है। इस्लामोफोबिया एक भयानक रूप धारण कर रहा है। भारत ने इसकी भयानक शक्ल अख्तियार कर रखी है। भारत कश्मीरियों पर क्या अत्याचार कर रहा है। अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की मैयत को छीनकर उन्हें दफन किया गया है।
यह खबर भी पढ़ें: दुनिया की 10 हैरान कर देने वाली जानकारियां, सुनकर आपके भी खड़े हो जाएंगे कान
अखबारों ने प्रधानमंत्री इमरान खान और सेनाध्यक्ष जनरल कमर बाजवा की आईएसआई मुख्यालय के दौरे की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने लिखा है कि इस दौरान देश की आंतरिक सुरक्षा और अफगानिस्तान समस्या पर बातचीत की गई है। अखबारों ने ब्रिटेन के क्रिकेट खिलाड़ियों का एक बयान प्रकाशित किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनसे पूछे बगैर पाकिस्तान का दौरा रद्द किया गया है। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने कहा है कि वह खेलों से सम्बंधित पाकिस्तान से किए गए वादों को पूरा करेंगे। अखबारों ने अमेरिका के जरिए 2023 तक सभी केमिकल हथियारों को नष्ट किए जाने की भी खबर दी हैं। पेंटागन के जरिए जारी की गई गई प्रेस रिलीज में कहा गया है कि अमेरिका सभी केमिकल हथियारों को 2023 के आखिर तक नष्ट कर देगा। अखबारों ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के लीडर बिलावल भुट्टो की चीन के राजदूत, अमेरिका के वरिष्ठ राजनयिक और ब्रिटेन के हाई कमिश्नर से मुलाकात किए जाने की खबरें भी दी हैं।
अखबारों ने पाकिस्तान में स्टॉक एक्सचेंज में भूचाल के नहीं थमने की खबर दी है। अखबारों ने लिखा है कि लगातार कई दिन से स्टॉक मार्केट में मंदी का दौर देखा जा रहा है। इस दौरान डॉलर के मूल्य में वृद्धि की खबरें आ रही हैं और निवेशकों का पैसा डूब रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को वैक्सीन लगाए जाने के फर्जी दस्तावेज सामने आने के बाद 7 लोगों को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है, जिसमें एमएस और वरिष्ठ डाक्टर भी शामिल हैं। पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के संदिग्ध ट्रांजैक्शन के मामले में सम्मन जारी किए जाने और उन्हें अदालत में पेश होने खबरें भी अखबारों ने दी हैं। अखबारों ने तुर्की के राष्ट्रपति तैयब एर्दोगान का भी एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अमेरिका आतंकवादियों की मदद करता है और उन्हें हथियार देता है।
यह खबर भी पढ़ें: अजब गजब: इस देश में किसी की मौत हो जाए तो काट दिया जाता हैं महिलाओं का ये अंग
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के जरिए जापानी विदेश मंत्री को कश्मीर पर तैयार की गई रिपोर्ट दिए जाने की खबरें भी दी है। अखबारों ने लिखा है कि कुरैशी कई देशों के विदेश मंत्रियों से मुलाकात करके उन्हें कश्मीर पर तैयार की गई विशेष रिपोर्ट दे रहे हैं। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा के संबोधन के अवसर पर जम्मू-कश्मीर में हड़ताल की अपील की खबरों को भी महत्व दिया है। हुर्रियत कांफ्रेंस ने इस हड़ताल की अपील की है। यह सभी खबरें रोजनामा दुनिया, रोजनामा खबरें, रोजनामा औसाफ, रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा नवाएवक्त और रोज़नामा जंग ने अपने पहले पन्ने पर छापी हैं।
रोजनामा पाकिस्तान ने एक खबर दी है, जिसमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान उनके होटल के बाहर बड़ी तादाद में सिखों ने विरोध प्रदर्शन किया है। अखबारों ने लिखा है कि व्हाइट हाउस के बाहर कश्मीरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होटल के बाहर सिखों ने धरना दिया है और खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए हैं और खालिस्तानी झंडा भी लहराया गया है। रोजनामा नवाएवक्त ने असम में मुसलमानों पर किए गए अत्याचार, घरों को तोड़े जाने की घटना और शवों की बेहुरमति किए जाने पर पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग के वरिष्ठ राजनयिक को बुलाकर रोष व्यक्त किए जाने की खबर दी हैं। अखबार ने लिखा है कि भारत में सिविल सोसायटी और कांग्रेस पार्टी की तरफ से असम की इस घटना पर कड़ा विरोध व्यक्त किया गया है और इसके लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया गया है।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप