'विपक्ष आपके समक्ष' कार्यक्रम के जरिए हरियाणा काँग्रेस करेगी राज्य भर में प्रदर्शन
हरियाणा सरकार पर और दबाव बनाने के उद्देश्य से हरियाणा में मुख्य विपक्षी दल काँग्रेस ने एक अभियान शुरू करने की घोषणा की है, जिसको उन्होंने ‘विपक्ष आपके समक्ष’ नाम दिया है।

चंडीगढ़। किसान आंदोलन में हुए घटनाक्रमों की वजह से हरियाणा की खट्टर सरकार विगत लंबे समय से चर्चा में है। केंद्र के तीन कृषि कानूनों को लेकर पूरे देश में जितना विरोध प्रदर्शन नहीं हो रहा है, उससे कहीं ज्यादा प्रदर्शन हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों में हुए हैं। इसी परिस्थित में हरियाणा सरकार पर और दबाव बनाने के उद्देश्य से हरियाणा में मुख्य विपक्षी दल काँग्रेस ने एक अभियान शुरू करने की घोषणा की है, जिसको उन्होंने ‘विपक्ष आपके समक्ष’ नाम दिया है।
इसी ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम के बारे में चंडीगढ़ में बात करते हरियाणा प्रतिपक्ष के नेता (एलओपी) भूपिंदर सिंह हुड्डा ने बताया कि कल कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में हमने महंगाई और अन्य मुद्दों के खिलाफ राज्य भर में 'विपक्ष आपके समक्ष' कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया। मैं 10 अक्टूबर को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के निर्वाचन क्षेत्र करनाल से इस कार्यक्रम का शुभारंभ करूंगा।
यह खबर भी पढ़ें: दुनिया की 10 हैरान कर देने वाली जानकारियां, सुनकर आपके भी खड़े हो जाएंगे कान
हरियाणा एलओपी भूपिंदर सिंह हुड्डा ने आगे किसानों के कई मुद्दों पर बात करते हुए कहा कि मंडियों में पीआर-14 धान की किस्म एमएसपी से कम पर बिकी। जिन किसानों की फसल भारी बारिश के कारण खराब हुई है, उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया गया है। राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, किसानों की आय घट रही है।
यह खबर भी पढ़ें: अनोखी परंपरा: इस मंदिर में मर्द पूजा करने के लिए महिलाओं की तरह सजते-संवरते हैं!
ज्ञात हो कि अक्टूबर 2019 में हरियाणा में चुन कर आई मनोहर लाल खट्टर सरकार के द्वारा किसानों के प्रति अपनाई गई नीतियों के कारण हरियाणा सरकार पर बहुत दबाव है, और विगत कुछ दिनों में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बदला है, उससे प्रेरित होकर काँग्रेस मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री पद से हटवाने के लिए अभियान चलाने की तैयारी कर रही है।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप