कोविशील्ड के उत्पादन में तेजी लाने को हरसंभव सर्मथन देगी सरकार: मनसुख मंडाविया
मनसुख मंडाविया ने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला से मिला और कोविशील्ड वैक्सीन की सप्लाई पर बातचीत हुई।

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला से दिल्ली में मुलाकात की।
मनसुख मंडाविया ने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला से मिला और कोविशील्ड वैक्सीन की सप्लाई पर बातचीत हुई। उन्होंने कोरोना संक्रमण को कम करने में सीरम इंस्टीट्यूट की सराहना की और वैक्सीन उत्पादन में तेजी लाने में सरकार के निरंतर समर्थन का आश्वासन भी दिया।
यह खबर भी पढ़ें: महिलाओं को पीरियड्स के समय भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम
स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के बाद अदार पूनावाला ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कोविशील्ड के उत्पादन को बढ़ाने पर सार्थक चर्चा की गई। कोविशील्ड को अबतक 17 देशों ने मान्यता दी है। इसके साथ कोविशील्ड को कई देशों से मान्यता मिलने की प्रक्रिया जारी है।
जयपुर में दुकान मात्र 3.5 लाख में टोंक रोड हाईवे पर अधिक जानकारी के लिए कॉल करे 8696666935