नलवा लैब में ईडी की छापेमारी, कुंभ मेले के दौरान इसी लैब से फर्जी कोरोना रिपोर्ट जारी करने का हुआ था खुलासा
ईडी की उत्तराखंड व चंडीगढ़ की संयुक्त टीम तीन गाडिय़ों में जांच के लिए हिसार पहुंची है।

हिसार। हिसार में आईएमए का नेतृत्व कर रहे डा. जेपीएस नलवा की रेड स्कवेयर मार्केट स्थित नलवा लैब में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापेमारी की। टीम में 11 सदस्य शामिल बताए जा रहे हैं वहीं टीम इस संबंध में फिलहाल कुछ भी नहीं बता रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी की उत्तराखंड व चंडीगढ़ की संयुक्त टीम तीन गाडिय़ों में जांच के लिए हिसार पहुंची है। टीम ने स्थानीय पुलिस को भी जांच के लिए साथ लगाया है। माना जा रहा है कि हरिद्वार के कुंभ मेले में कोरोना जांच फर्जीवाड़ा मामले में टीम लेन-देन की जांच कर रही है। इस लैब के संचालक हिसार के आईएमए प्रधान डॉ. जेपी एस नलवा है। इसी लैब का नाम पिछले दिनों कुंभ मेले में हुए कोरोना जांच फर्जीवाड़ा में सामने आया था।
यह खबर भी पढ़ें: सुहागरात के दिन फूलों से ही क्यूं सजाया जाता है बिस्तर?
इस दौरान खुलासा हुआ था कि कुंभ में आने वालों की एक लाख से ज्यादा रिपोर्ट फर्जी है। मामले का खुलासा होने के बाद हरिद्वार के सीएमओ की ओर से मैक्स कॉर्पोरेट, चंदानी लैब व नलवा पैथोलॉजी लैब के खिलाफ हरिद्वार में धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करवाया गया था। बताया जा रहा है कि कोरोना की फर्जी रिर्पोट तैयार करने में हुए लेन-देन की जांच के लिए ही प्रवर्तन निदेशालय ने आईएमए प्रधान की नलवा लैब पर दबिश दी है।
जयपुर में दुकान मात्र 3.5 लाख में टोंक रोड हाईवे पर अधिक जानकारी के लिए कॉल करे 8696666935