शिवसेना के पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल के घर ईडी का छापा
ईडी ने शिवसेना के पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल के मुंबई व अमरावती स्थित घर व कार्यालय पर सोमवार सुबह छापेमारी की।

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना के पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल के मुंबई व अमरावती स्थित घर व कार्यालय पर सोमवार सुबह छापेमारी की। आनंदराव अडसुल के मुंबई के कांदिवली स्थित निवास पर ईडी की टीम ने जाकर आनंदराव अडसूल और उनके बेटे अभिजीत अडसूल को सोमवार को ही ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए उपस्थित रहने के लिए समन भी जारी किया। घर पर हो रही छापेमारी के दौरान आनंदराव अडसूल की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिससे उन्हें गोरेगांव स्थित लाइफ केयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ईडी की टीम ने फिलहाल आनंदराव अडसूल को गिरफ्तार करने का निर्णय नहीं लिया है, हालांकि ईडी की एक टीम गोरेगांव अस्पताल में मौजूद है।
यह खबर भी पढ़ें: भगवान गणेश की सूंड की मान्यता और चूहा कैसे बना वाहन, जानिए
जानकारी के अनुसार निर्दलीय विधायक रवि राणा ने मुंबई स्थित सिटी कोआपरेटिव बैंक में 900 करोड़ रुपये की अनियमितता का आरोप लगाया है। रवि राणा ने इसकी शिकायत ईडी से की है। इसी मामले में आज सुबह साढ़े 8 बजे ईडी की टीम कांदिवली स्थित आनंद राव अडसूल के घर पहुंची थी और आनंदराव अडसूल व उनके बेटे अभिजीत अडसूल को आज ही ईडी दफ्तर में उपस्थित रहने के लिए समन जारी किया। लेकिन आनंदराव अडसूल ने ईडी टीम से उनके पूर्व नियोजित कार्यक्रमों की बात की और कहा कि इससे पहले वे इस मुद्दे में पूछताछ के लिए उपस्थित रह चुके हैं। इसलिए उन्हें समय दिया जाना चाहिए।
जिसके बाद ईडी की टीम ने आनंदराव अडसूल के मुंबई स्थित घर व कार्यालय तथा उनके अमरावती जिले में स्थित निवास पर छापेमारी शुरू कर दी थी। ईडी की टीम ने मुंबई स्थित आनंदराव अडसूल के घर से कुछ कागजात भी बरामद किए हैं।
यह खबर भी पढ़ें: दुनिया की 10 हैरान कर देने वाली जानकारियां, सुनकर आपके भी खड़े हो जाएंगे कान
इसी दौरान आनंदराव अडसूल की तबीयत खराब हो गई और उन्हें गोरेगांव स्थित लाइफ केयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में आनंदराव अडसूल का मेडिकल परीक्षण जारी है। आनंदराव अडसूल की तबीयत के अनुसार ईडी अगली कार्रवाई करने वाली है।
निर्दलीय विधायक रवि राणा का कहना है कि सिटी कोआपरेटिव बैंक में हजारों मराठी भाषी निवेशकों के 900 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार आनंदराव अडसूल ने किया है इसलिए इस मामले में ईडी को तत्काल आनंदराव अडसूल को गिरफ्तार करना चाहिए। रवि राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर आनंदराव अडसूल को बचाने का आरोप लगाया।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप