मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अनिल देशमुख के इंजीनियरिंग कॉलेज में ईडी का छापा
श्री साई शिक्षा संस्थान की प्रबंध समिति में देशमुख परिवर के कुछ लोग बतौर डायरेक्टर कार्य कर रहे हैं।

नागपुर। महाराष्ट्र के तत्कालीन गृहमंत्री एवं राकांपा के नेता अनिल देशमुख के नागपुर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज पर शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की। दोपहर 12 बजे कॉलेज पहुंची ईडी की टीम ने करीब साढ़े तीन बजे तक वित्तीय लेनदेन से जुड़े विभिन्न कागजात खंगाले। यह कॉलेज देशमुख की अध्यक्षता वाले श्री साई शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित है।
श्री साई शिक्षा संस्थान की प्रबंध समिति में देशमुख परिवर के कुछ लोग बतौर डायरेक्टर कार्य कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इस शिक्षा संस्थान को 4 करोड रुपये से अधिक की धनराशि मिलने के सबूत ईडी को मिले थे। दिल्ली की चार फर्जी कंपनियों के जरिए यह पैसा प्राप्त हुआ है। इससे जुडे़ सबूत ईडी को मिले थे। इसी के चलते ईडी ने छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार देशमुख के निजी सचिव कुंदन शिंदे ने हवाला के जरिए यह पैसा मुंबई से दिल्ली भेजा था। दिल्ली में फर्जी कंपनियों के जरिए यह पैसा देशमुख के श्री साई शिक्षा संस्थान के अकाउंट में भेजा गया।
यह खबर भी पढ़ें: क्या सच में मोर के आंसू पीकर गर्भवती हो जाती है मोरनी, जानिए सच्चाई
नागपुर शहर से 15 किलोमीटर दूर फेटरी इलाके में स्थित श्री साई शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित एनआईटी ग्रुप का इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक और एमबीए कॉलेज है। इस शिक्षा संस्थान का आधिकारिक दफ्तर नागपुर के रामदासपेठ इलाके में स्थित मिडास हाइट बिल्डिंग में है। श्री साई शिक्षा संस्थान प्रबंध समिति में देशमुख परिवार के सदस्य हैं। इसमें अनिल देशमुख- संचालक, आरती देशमुख - उप संचालक, सलील देशमुख(पुत्र)- सचिव, रिद्धी सलील देशमुख (पुत्रवधू) - सदस्य, ऋषिकेश देशमुख (पुत्र), डॉ. राजेश वायगावकर - सीईओ, कुंदन शिंदे - पीए, डॉ. पूजा देशमुख - पारिवारीक सदस्य शामिल हैं।
जयपुर में दुकान मात्र 3.5 लाख में टोंक रोड हाईवे पर अधिक जानकारी के लिए कॉल करे 8696666935