VIDEO: विवादों के चलते इन बाबाओं को मिला जेल का रास्ता, लगे थे ये घिनोने आरोप...

 
VIDEO: विवादों के चलते इन बाबाओं को मिला जेल का रास्ता, लगे थे ये घिनोने आरोप...

नई दिल्ली। भारत ऐसा देश जहा लोग भगवान पर अपने से भी ज्यादा विश्वास करते है जिसे हम आस्था कहते है लेकिन कभी कभी ये आस्था उनके लिए भयावक बन जाती है। जब ये लोग बाबाओ के चक्र में आ जाते है। इसके चलते भारत में आज अनेक  बाबा हैं और रह चुके हैं जिनके पास लोग अपने दुखों को लेकर पहुंचते हैं। ये बाबा दावा करते हैं कि ये अपने तरीकों से लोगों की समस्याओं को दूर कर देते हैं लेकिन इसकी आड़ में कई बाबा ऐसे भी हैं जो लोगों को अपना शिकार बनाकर उनके साथ दुष्कर्म जैसे घिनोने कामों को अंजाम देते हैं। आज हम आपको ऐसे ही बाबाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका नाता विवादों से रह चुका है।

baba

इस कड़ी में सबसे पहले नंबर पर है आसाराम बापू
- बता दे की आसाराम  450 से अधिक छोटे-बड़े आश्रमों के संचालक हैं। उनके शिष्यों की संख्या करोड़ों में है। आसाराम बापू को जोधपुर कोर्ट ने दुष्कर्म के मामले के लिए सजा सुनाई है। नाबालिग से रेप के मामले में आसाराम को जोधपुर की अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति अदालत ने दो अन्य आरोपियों के साथ दोषी करार दिया। फिलाल बाबाजी अभी जेल की हवा खा रहे है। 

baba

इस कड़ी में दूसरे  नंबर पर है संत रामपाल
- संत रामपाल सतलोक आश्रम का संस्‍थापक है। रामपाल पर जमीन हथियाने, लोगों को बंदी बनाने, हत्‍या, अंहिसा फैलाने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने सहित कई आरोप लगे थे। फिलाल ये  बाबाजी भी  अभी जेल की हवा खा रहे है। 

baba


इस कड़ी में तीसरे नंबर पर है राम रहीम
- हरियाणा के सिरसा में स्थित आध्यात्मिक संस्था डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम साल 2002 में  उनपर साध्वियों के यौन शोषण के आरोप लगे। यौन शोषण की खबर छापने वाले स्थानीय पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के भी आरोप इन पर लगे। 25 अगस्त 2017 को पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप केस में दोषी करार दिया और 20 साल की सजा सुनाई।

baba


इस कड़ी में चौथे नंबर पर है नित्यानंद महाराज 

- बेंगलुरु-मैसूर हाईवे पर नित्यानंद ध्यानदीपम नाम का आश्रम चलाने वाले स्वामी नित्यानंद दक्षिण भारत के मशहूर स्‍वघोषित धर्मगुरु हैं। 2010 में एक सेक्स सीडी सामने आई जिसमें कथित तौर पर नित्यानंद एक अभिनेत्री के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आए। सेंट्रल फरेंसिक लैब में की जांच में सीडी सही पाई गई। नित्‍यानंद को इस मामले में जेल भी हुई लेकिन बाद में जमानत मिल गई।

baba

इस कड़ी में पांचवे नंबर पर है स्वामी असीमानंद 

- 1990 से 2007 के बीच स्वामी असीमानंद RSS से जुड़ी संस्था वनवासी कल्याण आश्रम का प्रांत प्रचारक प्रमुख रहे स्वामी असीमानंद का नाता साल 2007 में हैदराबाद में मक्का मस्जिद में विस्फोट, 2008 में महाराष्ट्र के मालेगांव में विस्फोट, अजमेर दरगाह में धमाके जैसी वारदातों से रहा।

प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब बटन

 

गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166

From around the web