दिल्ली सरकार और 'अक्षय पात्र फाउंडेशन' रैन बसेरों में उपलब्ध कराएंगे मुफ्त भोजन

कार्यक्रम की शुरुआत करने एक रैनबसेरा में पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि रैन बसेरों में देश का सबसे गरीब वर्ग रहता है

 
कार्यक्रम की शुरुआत करने एक रैनबसेरा में पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि रैन बसेरों में देश का सबसे गरीब वर्ग रहता है

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को राजधानी के रैन बसेरों में रह रहे बेघरों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने के लिए सामाजिक संस्था ''अक्षय पात्र फाउंडेशन'' के साथ मिलकर पोषाहार योजना का शुभारंभ किया।

यह खबर भी पढ़ें: लोगों को प्यार करना सीखा रही इन बौने कपल की कहानी, एक कैफे से शुरू हुई लवस्टोरी

कार्यक्रम की शुरुआत करने एक रैनबसेरा में पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि रैन बसेरों में देश का सबसे गरीब वर्ग रहता है। ये किसी भी पार्टी का वोट बैंक नहीं है इसलिए किसी भी पार्टी ने इनपर ध्यान नहीं दिया। हमारी सरकार आने के बाद रैन बसेरों की स्थिति को सुधारा गया। मैंने कई रैन बसेरों का निरीक्षण किया, आज इनकी हालत बहुत अच्छी है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि असली धर्म भूखे को खाना खिलाना है। दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमण के दौरान रैन बसेरों में दोनों समय के खाने का इंतजाम भी किया। इस दौरान दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली के सभी रैन बसेरों में रह रहे लगभग छह हजार बेघर लोगों को अक्षय पात्रा संस्था द्वारा दो वक्त का खाना मुफ्त दिया जा रहा है। इसके साथ ही अक्षय पात्रा द्वारा दिल्ली सरकार की अलग-अलग साइटों पर 3000 लोगों भी खाना दिया जा रहा है।

यह खबर भी पढ़ें: इस मंदिर में रहते हैं 25 हजार से भी ज्यादा चूहें, भक्तों को पाव रखने की भी नहीं मिलती जगह

उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार 6000 से 12000 बेघरों को आवास और भोजन उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली भर में 209 रैन बसेरा चलाती है। अब दिल्ली के 209 रैनबसेरों में दिल्ली सरकार और अक्षय पात्र फाउंडेशन के साझा कार्यक्रम से रोजाना खाना खिलाया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत गरीबों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता बेहद अच्छी और पौष्टिक हो, ये सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी अक्षय पात्र फाउंडेशन की होगी।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web