दिल्लीः पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 72 नए मामले, एक की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए हैं

 
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए हैं

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली सरकार की तरफ से शनिवार को जारी कोविड 19 बुलेटिन के अनुसार कोरोना संक्रमण की दर बीते 24 घंटे में 0.10 प्रतिशत की रही। इस दौरान 22 लोग ठीक हुए और एक मरीज की मौत हुई।

यह खबर भी पढ़ें: लोगों को प्यार करना सीखा रही इन बौने कपल की कहानी, एक कैफे से शुरू हुई लवस्टोरी

आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले स्थिर बने हुए हैं। अभी दिल्ली में 565 सक्रिय मामले हैं। अब तक कुल 14,11,064 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं लेकिन कुल 25,066 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।

यह खबर भी पढ़ें: इस मंदिर में रहते हैं 25 हजार से भी ज्यादा चूहें, भक्तों को पाव रखने की भी नहीं मिलती जगह

कोरोना संक्रमण के घटते बढ़ते आंकड़ों के बीच दिल्ली में एक ओर जहां सरकार स्कूल खोलने को लेकर विचार-विमर्श कर रही है तो वहीं थर्ड वेव के खतरे से बच्चों को बचाने के लिए तैयारियां भी जारी हैं। दिल्ली सरकार द्वारा बच्चों के लिए बनाई गई स्पेशल टास्क फोर्स की निगरानी में कोविड आईसीयू वार्ड तैयार किए जा रहे हैं। दिल्ली के सबसे बड़े बच्चों के अस्पताल चाचा नेहरू में आईसीयू वार्ड तैयार करने का काम तेजी से जारी है।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web