अपराध शाखा ने शुरु की चंद्रा बंधुओं की जेल अधिकारियों से कनेक्शन की जांच

नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बैठकर ऑफिस चला रहे चंद्रा बंधुओं के जेल अधिकारियों से कनेक्शन की जांच अब अपराध शाखा ने शुरू कर दी है। उन्होंने जेल अधिकारियों को पत्र लिखकर कई महत्वपूर्ण जानकारी मुहैया कराने की मांग की है। इसके साथ ही वह जल्द ही जेल में भी जांच के लिए जा सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर को चंद्रा व उसके जानकारों की जेल अधिकारियों से मिलीभगत की जांच करने के निर्देश दिए थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यूनिटेक के प्रबंध निदेशक संजय चंद्रा अपने भाई अजय चंद्रा के खिलाफ कंपनी की गुरुग्राम स्थित परियोजनाओं के 158 खरीदारों ने आपराधिक मामला दर्ज कराया हुआ है।
यह खबर भी पढ़ें: यहां फर्श पर सोने से महिलाएं हो जाती हैं प्रेग्नेंट, जानिए चमत्कार का रहस्य
जेल सूत्रों के अनुसार संजय चंद्रा और अजय चंद्रा दिल्ली की तिहाड़ जेल संख्या-7 में बंद थे, लेकिन जेल अधिकारियों से मिलीभगत के चलते वह जेल के भीतर से अपना काम संभाल रहे थे। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए दोनों को मुम्बई की जेल में ट्रांसफर करने का आदेश दिया था। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए थे कि वह उन जेल अधिकारियों के बारे में पता लगाएं जिन्होंने दोनों की मदद की। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने इस मामले की जांच अपराध शाखा को सौंप दी है।
यह खबर भी पढ़ें: आत्महत्या के लिए बदनाम है ये जंगल, जहां से आज तक कोई वापस नहीं आया
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने इस मामले में जेल प्रशासन को पत्र लिखकर पूछा है कि चंद्रा तिहाड़ की कौन-कौन सी जेल में रहे हैं। इसके अलावा उन अधिकारियों की जानकारी मांगी गई है जिनकी ड्यूटी चंद्रा बंधुओं की जेल में रही है। इनमें सुपरिटेंडेंट, डिप्टी सुपरिटेंडेंट, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट और अन्य जेल कर्मचारी शामिल हैं। इसके साथ ही इन जेलों की सीसीटीवी फुटेज भी मुहैया कराने को कहा गया है। सूत्रों का कहना है कि इन अधिकारियों को अपराध शाखा जल्द ही पूछताछ के लिए बुला सकती है।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप