200 करोड़ रुपए की ठगी के आरोपी कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर को अदालत ने ने भेजा 14 दिन की पुलिस रिमांड पर
रैनबैक्सी के पूर्व प्रोमोटर शिविंदर सिंह और उनके भाई मलविंदर सिंह अक्टूबर 2019 से धोखाधड़ी के एक मामले में जेल में बंद हैं।

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर रविशंकर प्रसाद जैसे बड़े-बड़े मंत्रियों का नामों का इस्तेमाल कर रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह को कथित तौर पर 200 करोड़ रुपए की ठगी करने के आरोंपी कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर को दिल्ली की एक अदालत ने 14 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
ज्ञात हो कि रैनबैक्सी के पूर्व प्रोमोटर शिविंदर सिंह और उनके भाई मलविंदर सिंह अक्टूबर 2019 से धोखाधड़ी के एक मामले में जेल में बंद हैं। इसी दौरान शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह की मुलाकात कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से हुई, जिसने खुद को भारत सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में पहुंच रखने वाला एक बड़े रसूख वाला व्यक्ति शो किया।
अदिति सिंह कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के झांसे में आ गई और इसका फायदा उठाते हुए सुकेश चंद्रशेखर ने केंद्र सरकार के गृहमंत्री अमित शाह और सूचना मंत्री रविशंकर प्रसाद के नामों का इस्तेमाल करते हुए अदिति सिंह को आश्वाशन दिया कि वह उनके पति शिविंदर सिंह को जेल छुड़वाने में हेल्प कर सकता है। इसी कड़ी में कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने प्रधानमंत्री कार्यालय या गृह मंत्रालय या कानून मंत्रालय से आधिकारिक कॉल के रूप में खुद को पेश किया और ठगने के लिए उदारतापूर्वक मंत्रियों के नाम का इस्तेमाल किया।
यह खबर भी पढ़े: इस महिला ने 10 मर्दों के साथ बनाया शारीरिक संबंध! लेकिन एक भी नहीं कर पाया संतुष्ट, बताई ये वजह
ठगों के झांसे में आकर अदिति सिंह ने जून 2020 से लेकर मई 2021 के 11 महीनों के दौरान 30 किश्तों में 200 करोड़ रुपए का भुगतान किया। उन्हें बताया गया कि पैसा भाजपा पार्टी के फंड में देना है और केंद्रीय मंत्री अमित शाह और तत्कालीन कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद उनके पक्ष में थे।
यह खबर भी पढ़ें:दो सेक्स डॉल से शादी करने वाले इस बॉडी बिल्डर को अब चाहिए मेल डॉल, जानिए आखिर क्या है उसका प्लान
इस बीच पैसों की किस्त आने में जब भी देरी होती तो अदिति सिंह को आश्वाशत करने के लिए कथित कानून सचिव अनूप कुमार के नाम पर एक महिला से बात कराया जाता था, जो अदिति सिंह को आश्वाशत करते हुए कहती थी कि उनके पास कोविड की स्थिति को देखते हुए उनके पति की मदद करने के लिए ऊपर से आदेश हैं। इन झांसों में आकार अदिति सिंह ने किस्त देनी जारी रखी और अंततः जब उन्हे ठगी का एहसास हुआ तो ठगों ने उन्हे परिवार के नाम धमकी भी दी।इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत की।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप