पीएम मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस ने कसा तंज, कह डाली ऐसी बात
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पीएम मोदी देश के ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनका जन्मदिन युवा ‘बेरोजगारी दिवस’ के रूप में, महिलाएं ‘महंगाई दिवस’ और किसान ‘काला दिवस’ के रूप में मनाए हैं ।
नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के 71वें जन्मदिन पर शुभकानाएं तो दी साथ ही तंज भी कसा। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि देश में जबसे भाजपा की सरकार आई है लोग परेशान हैं।
शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सुप्रिया ने कहा कि देश के युवा, महिला, किसान सहित छोटे व्यापारी सभी परेशान हैं। उनकी तकलीफ को समझते हुए कांग्रेस की महिला इकाई ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को महंगाई दिवस के रूप में मनाया है। उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस ने भी आज के दिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया। सुप्रिया ने कहा कि कृषि कानूनों से परेशान किसानों ने भी आज के दिन को काले दिवस के रूप में मनाया ।
यह खबर भी पढ़ें: अजीबोगरीब मामला/ कोरोना वैक्सीनेशन के बाद महिला के शरीर में चिपकने लगे हैं सिक्के और स्टील के बर्तन !
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पीएम मोदी देश के ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनका जन्मदिन युवा ‘बेरोजगारी दिवस’ के रूप में, महिलाएं ‘महंगाई दिवस’ और किसान ‘काला दिवस’ के रूप में मनाए हैं । जबकि पं. नेहरू का जन्म दिन बाल दिवस, इंदिरा गांधी का जन्म दिन राष्ट्रीय एकता दिवस, राजीव गांधी का जन्म दिन सद्भावना दिवस और अटल बिहारी वाजपेयी का सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप