बंगाल हिंसा मामले में सीबीआई ने की तीसरी गिरफ्तारी 

बीरभूम जिले में हिंसा के एक अन्य मामले में सीबीआई गुरुवार को पहला आरोपपत्र भी दायर कर चुकी है।

 
बंगाल हिंसा मामले में सीबीआई ने की तीसरी गिरफ्तारी 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मामले में उत्तर 24 परगना जिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सीबीआई अब तक इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। चुनाव बाद हिंसक घटनाओं काे लेकर सीबीआई अब तक 34 प्राथमिकी दर्ज कर चुकी है।

एजेंसी के सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि 02 मई को विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ता की मां की हत्या के आरोपित रतन हल्दर को जगदल इलाके से पकड़ा गया है। इससे पूर्व सीबीआई कार्यकर्ता की हत्या के मामले में 28 अगस्त को नदिया जिले से विजय घोष तथा आसिमा घोष को गिरफ्तार किया था।

यह खबर भी पढ़ें: साल में एक दिन खुलता है शमशान घाट पर बना कंकाली मंदिर, जानिए इसकी अनोखी कहानी

बीरभूम जिले में हिंसा के एक अन्य मामले में सीबीआई गुरुवार को पहला आरोपपत्र भी दायर कर चुकी है। हत्या और दुष्कर्म जैसे संगीन आरोपों की जांच हाई कोर्ट के आदेश से सौंपे जाने के बाद सीबीआई ने पहली बार आरोपपत्र दायर कर चुकी है। रामपुरहाट कोर्ट में सीबीआई ने भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के मामले में दो लोगों लोगों के खिलाफ आरोपपत्र पेश किया है।

यह खबर भी पढ़ें: मनुष्य की म्रत्यु के बाद फिर से होगा उसका पुनर्जन्म, जानिए नारद पुराण का अद्भुत रहस्य

उल्लेखनीय है कि कलकत्ता हाई कोर्ट ने 19 अगस्त को चुनाव बाद हुई हिंसक घटनाओं में हत्या और बलात्कार के मामलों की जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था। जांच एजेंसी भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या और अन्य जघन्य अपराधों में अब तक 34 प्राथमिकी दर्ज कर चुकी है।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web