कैबिनेट: रवि फसलों पर विपणन सीजन 2022-23 के लिए एमएसपी की घोषणा
केन्द्र मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने बुधवार को फसलों की एमएसपी बढ़ाने का फैसला किया है।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने रवि फसलों पर विपणन सीजन 2022-23 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में इजाफा किया है। इसमें पिछले साल के मुकाबले गेहूं में 40 रूपये और चने में 130 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा किया गया है।
केन्द्र मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने बुधवार को फसलों की एमएसपी बढ़ाने का फैसला किया है।
यह खबर भी पढ़ें: इस मंदिर में प्रसाद की जगह चढ़ाई जाती हैं वाइन की बोतल
केंद्र सरकार के अनुसार इस वर्ष गेहूं 40 रुपये, जौ में 35 रुपये, चने में 130 रुपये, मसूर व सरसों में 400 रुपये और कुसुम में 114 रुपये का इजाफा किया है। इस वृद्धि के साथ विपणन वर्ष 2022 में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 रुपये, जौ 1635 रुपये, चना 5230 रुपये, मसूर 5500, सरसों का 5050 रुपये और कुसुम का 5441 रुपये खरीद की जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें: बंदरों की वजह से यहां नहीं हो रही लड़कियों की शादी, बारात लाने से भी डरते हैं लोग
सरकार का कहना है कि एमएसपी की मौजूदा घोषणा केंद्रीय बजट-2019 में उत्पादन से डेढ़ गुना ज्यादा कीमत दिए जाने की घोषणा पर आधारित है।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप