भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने TMC कार्यकर्ताओं पर लगाया हिंसा का आरोप
भाजपा के वर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब मैं आज भबानीपुर में चुनाव प्रचार कर रहा था।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल काँग्रेस (TMC) पार्टी के कार्यकर्ताओं पर आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार करने में व्यवधान उत्पन्न करने और हिंसा करने का आरोप लगाया है और कहा है कि ऐसे में चुनाव कराना बेमानी है।
भाजपा के वर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब मैं आज भबानीपुर में चुनाव प्रचार कर रहा था, तब टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मुझे गालियां दीं। मैं एक टीकाकरण केंद्र में कुछ लोगों से मिल रहा था, तभी कुछ लोगों ने मुझे घेर लिया और धक्का-मुक्की करने लगे। हमारे एक कार्यकर्ता को बुरी तरह पीटा गया।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने आगे कहा कि मुझ पर भी हमला हुआ। मेरी सुरक्षा ने इसे रोकने की कोशिश की और उन्होंने हमलावरों को डराने के लिए अपनी बंदूकें निकाल लीं। भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के भाजपा प्रभारी और भाजपा सांसद अर्जुन सिंह को भी घेर लिया गया और उन्हें 'वापस जाओ' के नारों के बीच क्षेत्र छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। स्थानीय पुलिस ने एकदम मदद नहीं की।
यह खबर भी पढ़ें: इस मंदिर में कभी नहीं की जाती है भगवान की पूजा, वजह जानकर आप भी रह जाएंगें दंग
दिलीप घोष ने आगे कहा कि चुनाव आयोग सब कुछ जानता है। हमने उनसे दिल्ली और कोलकाता में कई बार शिकायत की है। इसके बावजूद सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए। अगर हम मतदाताओं तक नहीं पहुंच सकते तो चुनाव कराने का कोई मतलब नहीं है। लोग लगातार दहशत में जी रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: अजब-गजब : अब इंसान को खाने के साथ ही खानी होंगी अपनी प्लेट, कप और चम्मच
बता दें कि आगामी 30 सितंबर को पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में वोटर्स ममता बनर्जी और पश्चिम बंगाल सरकार के भविष्य का फ़ैसला कर रहे हैं। इस उपचुनाव में ममता बनर्जी के हारने का मतलब है कि उनको पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री का पद का परित्याग करना होगा। इस उपचुनाव में भाजपा की ओर से प्रियंका टिबरेवाल चुनाव लड़ रही है।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप