बेंगलुरु : नर्सिंग कॉलेज के 31 छात्रों को कोरोना, परिसर सील

महानगर के होरामावु स्थित क्रिश्चियन नर्सिंग कॉलेज के31 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया

 
महानगर के होरामावु स्थित क्रिश्चियन नर्सिंग कॉलेज के31 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया

बेंगलुरू। महानगर के होरामावु स्थित क्रिश्चियन नर्सिंग कॉलेज के31 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। इसके बाद पूरे कॉलेज परिसर को सील कर दिया गया है और उनके संपर्क में आने वालों की चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है।

यह खबर भी पढ़ें: रामायण के इन अनसुने किस्सों से आप आज तक हैं अनजान, नहीं जानते तो...

बताया गया कि 5 अगस्त को कॉलेज खुलने के बाद से अन्य शहरों के छात्र स्कूल पहुंचे थे। कुछ छात्रों में कोरोना के लक्षण दिखने पर जांच कराई गई तो दो छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस पर कॉलेज प्रशासन ने सभी 300 छात्रों का परीक्षण करवाया। कोरोना पॉजिटिव पाए गए 31 नर्सिंग छात्रों में से 11 पश्चिम बंगाल और 20 केरल के हैं। संक्रमित छात्रों को एचएएल कोविड केयर सेंटर में रखा गया है। एक साथ इतने छात्रों के संक्रमण होने के बाद पूरे परिसर को सील कर दिया गया है। इस संबंध में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इन संक्रमित छात्रों के प्राथमिक और माध्यमिक संपर्कों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप


 

From around the web