डेढ़ साल बाद सूरत की लोकल ट्रेनों में शुरू होगा पास एमएसटी टिकट, डेली अपडाउनर्स को मिलेगी राहत
वडोदरा मण्डल की 16 पैसेंजर, मेमू एवं डेमू ट्रेनों में 15 सितंबर से मासिक सीजन धारकों को यात्रा की अनुमति प्रदान की जा रही है।

सूरत। आखिर कोरोना के कारण लगभग डेढ़ साल बाद सूरत की लोकल ट्रेनों में पास एमएसटी टिकटों की शुरुआत की जा रही है। इसी शुरुआत वडोदरा मंडल से की जा रही है जिसमे सूरत की भी लॉक ट्रेनें शामिल है। वडोदरा मण्डल की 16 पैसेंजर, मेमू एवं डेमू ट्रेनों में 15 सितंबर से मासिक सीजन धारकों को यात्रा की अनुमति प्रदान की जा रही है।
ये ट्रेनें जिसमे पास और एमएसटी-
-09316/09315 वडोदरा - अहमदाबाद - वडोदरा मेमू
-.09079 सूरत- वडोदरा मेमू
09087 संजान सूरत। सूरत संजान
09151 वलसाड सूरत /
०९१५३ उमरगाम -वल्दसाद
यह खबर भी पढ़ें: मॉल के टॉयलेट के दरवाजे नीचे से खुले क्यों होते हैं, जानिए वजह
-09082 भरूच- सूरत मेमू-
-09156/09155 वडोदरा - सूरत - वडोदरा मेमू
-09496/09495 वडोदरा - अहमदाबाद - वडोदरा पैसेंजर
-09319/09320 वडोदरा - दाहोद - वडोदरा मेमू
-09427/09428 आनंद - खंभात- आनंद डेमू
-09429/09430 खंभात- आनंद डेमू
-09172/09171 भरूच - सूरत - भरूच मेमू
यह खबर भी पढ़ें: .. तो इसलिए महिलाएं आंखों में लगाती है काजल, आप भी जानिए
वडोदरा मंडल के पीआरओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि मासिक सीजन टिकट धारको को केवल रिवेलीडेशन को छोड़ कर मासिक आधार पर ही एमएसटी जारी कीजाएगी। जल्द ही मुंबई मंडल द्वारा भी सूरत -वलसाड,सूरत -वापी,सूरत -नंदरबार,सूरत -पालधि ,सूरत -बरोवलि,सूरत -भुसावल और सूरत -संजान ट्रेनों में मासिक पास सुविधा शुरू की जाएगी।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप