महाराष्ट्र कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी का दामन थामा. इसमें पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री इब्राहिम यूसुफ सहित अन्य नेता शामिल हैं. इस मौके पर पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अखिलेश ने कहा कि देश में तय हो चुका है अगर बीजेपी से कोई लड़ रहा है तो वो समाजवादी पार्टी है. हमारी कोशिश है इसे राष्ट्रीय पार्टी बनाया जाए. बीजेपी पीडीए की ताकत से घबराई हुई है. अभी कुछ दिन पहले यूपी के सीएम को जीरो-जीरो याद आ रहा था. हिंदी में जीरो को अंडा भी बोलते हैं. आज डंडा बोल रहे हैं. डंडे और टोटी वाली भाषा मुख्यमंत्री की नहीं होनी चाहिए. इतिहास न पलटे तो ही अच्छा है. मुख्यमंत्री डीएनए की बात करते हैं, डीएनए टेस्ट क्यों होना चाहिए. क्या वो साइंटिस्ट या डॉक्टर हैं?
अखिलेश यादव ने कहा, यूपी में जो बड़े-बड़े काम हुए हैं वो समाजवादी पार्टी की देन है. स्वास्थ्य विभाग की क्या हालत है, ये सब जानते हैं. आए दिन अस्पतालों में आग लग रही है. कुछ लोग ये भी कहते हैं कि पिछले 7-8 साल में जो खराब क्वालिटी का सामान लगा है, उसे छिपाने के लिए आग लगाई जा रही है. हमारा किसान आय दोगुनी के बारे में सोच रहा था लेकिन पूरा गेहूं कहां जा रहा है. अगर सरकार आढ़तियों में ही कंपटीशन होने देती तो किसानों की आय ज्यादा होती.
गोरखपुर, अयोध्या और कानपुर में कौन प्रॉपर्टी बना रहा?
सपा अध्यक्ष ने कहा, जो लोग प्रॉपर्टी बना रहे हैं, वो पावर्टी जीरो की बात कर रहे हैं. गोरखपुर, अयोध्या और कानपुर में कौन प्रॉपर्टी बना रहा है. इससे पहले ये लॉ एंड ऑर्डर में जीरो टॉलरेंस की भी बात कर रहे थे. मगर भ्रष्टाचार में इनके एक आईएएस को ही भागना पड़ा. वह मुख्यमंत्री आवास में ही छिपा होगा. ये सरकार लगातार जीरो की बात कर रही है क्योंकि ये जीरो होने जा रही है. इनके फैसले पहले से ही पता चल जाते हैं. एक फैसला (डीजीपी को लेकर) अभी जो होगा उसमें दो चीजें तो हमें भी पता हैं. उसमें एक कार्यवाहक होगा और एक सिंह होगा. बीच में क्या होगा ये नहीं कह सकते.
दिल्ली वालों और लखनऊ वालों के बीच बन नहीं रही
अखिलेश ने कहा, कल मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने मेट्रो चलाई है. वो बताएं तो किस जगह मेट्रो बनाई है. प्रदेश में जहां मेट्रो चल रही है और बनी है, वो समाजवादी पार्टी की देन है. जो सरकार पुरानी सरकार के इन्सेंटिव की बात कर रही है, उनका इंसेंटिव ही कमिशन है. मैंने और नड्डा जी ने मिलकर पहला मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर में शुरू किया था. सही बात तो ये है कि दिल्ली वालों और लखनऊ वालों के बीच बन नहीं रही है.
बीजेपी सरकार में कोई किसी की जान ले सकता है
उन्होंने कहा, जो सरकार अभी लैंड बैंक तैयार कर रही हो वो क्या करेगी? फिक्की वाले खुद जानते होंगे कितना भ्र्ष्टाचार है. जो नई भर्ती हुई है, उसकी पूरी लिस्ट नहीं जारी की गई. खुलेआम लोग कह रहे हैं कि गोली मार देंगे, जान ले लेंगे. बीजेपी सरकार में कोई किसी की जान ले सकता है. टोटी वाली भाषा डंडे वाले के पीछे नहीं भाग रहे हैं. एक नासमझ के पीछे पड़े हैं. बीजेपी को सोशल मीडिया पर लिखने की छूट है. मैं अपने कार्यकर्ताओं को कहूंगा कि बुरा मत लिखो.