महाराष्ट्र में आज मिले 4174 नए कोरोना संक्रमित, 65 मरीजों की मौत

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में 4155 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं।

 
महाराष्ट्र में आज मिले 4174 नए कोरोना संक्रमित, 65 मरीजों की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र में बुधवार को 4174 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं तथा 24 घंटे में 65 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सूबे में कोरोना के कुल 47880 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 4435 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 08 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में 4155 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 5,53,38,772 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 64,97,872 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: अजब-गजब/ इस देश में बनाया जा रहा गायों के लिए शौचालय, जानिए पूरा मामला

इनमें से 63,08,491 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 1,37,962 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 97.09 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 2.12 फीसदी है।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web