Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 10:02 am

लेटेस्ट न्यूज़

Nareshi Meena KBC: केबीसी में हॉट सीट पर पहुंची एडवा गांव की नरेशी मीणा बनी करोड़पति, गाँव में हुआ भव्य स्वागत

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सवाई माधोपुर जिले के करीब 200 घरों के छोटे से गांव एडवा की रहने वाली नरेशी मीणा ने कौन बनेगा करोड़पति के 16वें सीजन में हॉट सीट पर 25 सवालों का जवाब देकर करोड़पति बनने का अवसर प्राप्त किया हैं। जुलाई माह में केबीसी से कॉल आया था तो नरेशी की खुशियां दुगुनी हो गई और वे शो में प्रतिभागी बनकर पहुंची और हॉट सीट पर महानायक अ​मिताभ बच्चन के सवालों के जवाब दिए। नरेशी के कार्यक्रम को गांव के लोगों ने बड़े ही चांव से देखा और जीत की लगातार दुआं करते रहे। सामान्य किसान परिवार की नरेशी ने जब एक करोड़ रुपए का इनाम जीता तो वो इलाके में चर्चा का विषय बन गया। गुरूवार दोपहर को नरेशी अपने गांव पहुंची तो गाजे बाजे के साथ ग्रामीणों व परिजनों ने जोरदार अगुवानी की।

लोगों में चर्चा रही कि अमिताभ बच्चन के कार्यक्रम में नरेशी मीणा जीत गई और उसे एक करोड़ रुपए का इनाम मिला है। गांव के लोग नरेशी को लेने के लिए सवाई माधोपुर स्टेशन पहुंचे और जैसे ही वो ट्रेन से उतरी उसे मालाओं से लाद दिया। डीजे बजाकर गांव तक लेकर पहंुचे।

दैनिक भास्कर से बातचीत में नरेशी मीणा ने बताया कि वो कई सालों से इस प्रोग्राम के लिए प्रयासरत थी। केबीसी का कोई भी शो देखने से नहीं चूकती।​ नियमित अखबार पढ़ने की आदत व पूर्व में दी गई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दौरान की गई पढ़ाई से काफी मदद मिली। उन्होंने बताया कि वो अक्सर गूगल पर भी नए नए सवालों के जवाब को सर्च करती रहती है। उन्होंने बताया कि हॉट सीट पर महानायक के सामने बैठकर जो खुशी मिली वो शब्दों में बयां नहीं कर सकती। सुपर संदूक व सुपर सवाल के जवाबों में हालांकि उलझन तो हुई पर आत्म विश्वास था तो राह आसान होती गई।

किसान परिवार की बेटी है नरेशी मीणा : कौन बनेगा करोड़पति में 16वें सीजन पर सवाई माधोपुर जिले की छाप छोड़ने वाली नरेशी मीणा सामान्य किसान की बेटी है और वर्तमान में महिला बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। दो बार आईएएस के लिए परीक्षा दी, 2023 में प्री एग्जाम भी पास कर लिया। नरेशी मीणा ने बताया कि इस सीजन में 25 प्रश्नों के जवाब देकर एक करोड़ रुपए की प्राइस तक पहुंच गई। उन्होंने बताया कि मुझे और मेरे परिवार को बहुत खुशी हुई और गांव वालों ने जो स्वागत किया है उनके लिए सदैव आभारी रहूंगी। उन्होंने बताया कि उनका सपना है कि प्रशासनिक सेवा में जाकर लोगों की सेवा करूं। पारिवारिक परिचय : नरेशी मीणा के पिता राजमल मीणा हैं। माता का नाम छोटी देवी। खेती-बाड़ी करते हैं।

दो पुत्र और एक पुत्री है बड़ा भाई शिवराम सरकारी सेवा में है। उनका नाम शिवराम है और छोटे का नाम लक्ष्मीकांत है। सबसे छोटी नरेशी मीना है। मीणा समाज सत्याइस्या के अध्यक्ष डॉ. चंद्र प्रकाश मीणा ने बताया कि समाज के लिए गौरव की बात है। नरेशी मीणा समाज की बेटी ने मीणा समाज के साथ-साथ सवाई माधोपुर जिला और राजस्थान का नाम रोशन किया है। मीणा समाज की ओर से नरेशी मीणा एवं उनके परिवार को शुभकामनाएं एवं युवाओं से अपील करूंगा कि ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिभाएं उभर कर आती हैं। सभी इसी तरह नाम रोशन करने में भूमिका निभाएं।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर