*देशभक्ति पर आधारित दूरदर्शन के नए धारावाहिक जय भारती में दिखेंगे टोडाभीम के नदीम अहमद*
टीवी धारावाहिक लव पंक्ति के बाद टोडाभीम के काजीपाड़ा के निवासी नदीम अहमद देशभक्ति पर आधारित दूरदर्शन के नए धारावाहिक जय भारती में नजर आएंगे।इस धारावाहिक में नदीम अहमद,राधे की भूमिका में नजर आएंगे जो इस कार्यक्रम का बहुत ही अहम किरदार है।इससे पहले भी नदीम जी ने महेश पांडे के धारावाहिक लव पंक्ति में बबलू तिवारी की भूमिका निभाई थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था और उसके बाद मुंबई टीवी इंडस्ट्री में नदीम अहमद को अच्छी पहचान भी मिली।
Author: PKsir Todabhim
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप