Explore

Search

December 26, 2024 7:05 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Mutual Fund Investment: 1 साल में मिला 40% का रिटर्न……..’इस Mutual Fund ने निवेशकों को बनाया करोड़पति…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

शेयर बाजार में पिछले कुछ निवेशकों के लिए काफी निराशाजनक रहे हैं। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिली है। 27 सितंबर के अपने उच्चतम स्तर से निफ्टी 10 प्रतिशत तक लुढ़क गया है। निफ्टी तब से अबतक 2744 अंक लुढ़क गया था। एक्सपर्ट्स अभी और गिरावट की उम्मीद आने वाले समय में कर रहे हैं। वहीं, सेंसेक्स की बात करें तो उसमें उच्चतम स्तर पर से 8553 अंक की गिरावट देखने को मिली है। शेयर बाजार के नकरात्मक रुख की वजह से एक बार फिर से म्यूचुअल फंड्स की खूब चर्चा हो रही है। आज हम एक ऐसे ही म्यूचुअल फंड्स की बात करेंगे जिन्होंने निवेशकों को पिछले 21 साल में करोड़पति बना दिया है। आइए डीटेल्स में जानते हैं.

Guava Benefits: फिर देखें कमाल……..’30 दिन तक लगातार करें अमरूद का सेवन…….

हम बात कर रहे हैं Baroda BNP Paribas Multi Cap Fund की। यह फंड सितंबर 2003 में लॉन्च किया गया था। बता दें, मल्टीकैप वो फंड होते हैं जो लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप में निवेश करते हैं।

1 साल में 40% का रिटर्न

बीते एक साल के दौरान मल्टीकैप म्यूचुअल फंड ने 40.29 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, बीते 21 साल में इस स्टॉक का भाव 15.95 प्रतिशत बढ़ा है। 31 अक्टूबर तक के डाटा के अनुसार Baroda BNP Paribas Multi Cap Fund का कुल एसेट 2739 करोड़ रुपये का है। अगर किसी निवेशक ने 7000 रुपये की एसआईपी 21 साल पहले की होगी तो उसका इनवेस्टमेंट 1 करोड़ रुपये को पार कर गया होगा। बता दें, कोई भी निवेशक इस दौरान 17.64 लाख रुपये का निवेश किया होगा।

14 नवबंर Baroda BNP Paribas Multi Cap Fund का नेट एसेट वैल्यू 312.47 रुपये था। इस म्यूचुअल फंड का एक्सपेंस रेशियो 0.93 प्रतिशत रहा है। आइए जानते हैं कि किस सेक्टर में कंपनी करती है निवेश?

फाइनेंशियल (18.3 प्रतिशत), कैपिटल गुड्स (14.05 प्रतिशत), सर्विसेज (13.73 प्रतिशत), हेल्थकेयर (9.46 प्रतिशत), कंज्यूमर (7.52 प्रतिशत), एनर्जी (7.1 प्रतिशत), मेटल एंड माइनिंग (5.4 प्रतिशत), टेक्नोलॉजी (5.25 प्रतिशत), ऑटोमोबाइल (3.52 प्रतिशत), केमिकल्स (2.97 प्रतिशत)

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर