थानाप्रभारी गुर भूपेन्दर ने बताया कि मृतका सीमा शर्मा (53), पत्नी अनिल शर्मा, मुंबई की रहने वाली थी। वह अपनी देवरानी के बेटा होने पर कुआं पूजन में शामिल होने जयपुर आई थी। उसकी देवरानी मुहाना के मंगलम आनंदा में रहती है।
कम्युनिटी हॉल में चल रहा था कार्यक्रम
मांगलिक कार्यक्रम लोटस बिल्डिंग के कम्युनिटी हॉल में चल रहा था। सीमा अचानक दोपहर को फोन पर बात करते हुए कार्यक्रम से बाहर निकली और पास ही स्थित मंगलम आनंदा टाउनशिप की 13वीं मंजिल पर पहुंच गई।
फोन पर बात करते-करते लगा दी छलांग
वहीं, फोन पर बात करते हुए उसने छलांग लगा दी। घटना की जानकारी सीमा के पति अनिल को दे दी गई है। अनिल रविवार सुबह मुंबई से जयपुर पहुंचेंगे। उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।






