डिंडोरी. पूरे प्रदेश में हड़कंप मचाने वाले महिला एसडीएम निशा नापित शर्मा हत्याकांड का खुलासा हो गया है. उनकी हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उनके पति मनीष शर्मा ने ही की है. आरोपी पति ने निशा का तकिये से मुंह और नाक दबाकर हत्याकांड को अंजाम दिया. बालाघाट रेंज डीआईजी मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सबूतों को छुपाने के लिए मनीष ने हत्या के बाद कपड़ों को वॉशिंग मशीन में धोया और सुखाया. डीआईजी श्रीवास्तव के मुताबिक पुलिस को मिले सबूतों के आधार पर पति मनीष शर्मा के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.
डीआईजी श्रीवास्तव ने इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए शहपुरा पुलिस और डिंडौरी एसपी को धन्यवाद भी दिया. उन्होंने शहपुरा पुलिस टीम के लिए 20 हजार रुपये के इनाम की घोषणा भी की. गौरतलब है कि 28 जनवरी की दोपहर मनीष शर्मा एसडीएम पत्नी को लेकर जिला अस्पताल आया था. उसने डॉक्टरों से कहा कि पत्नी के सीने में दर्द उठा है. ये सुनने के बाद डॉक्टरों ने जांच की. जांच में पता चला कि निशा शर्मा की मौत 4-5 घंटे पहले हो गई थी. उसके बाद उन्होंने शव को अस्पताल में ही रखा. दूसरी ओर एसडीएम की मौत की खबर सुनकर कलेक्टर और एसपी भी अस्पताल पहुंच गए. दोनों अधिकारियों को ये मामला संदिग्ध लगा.
बहन ने पुलिस को बताई ये कहानी
नीलिमा ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन के कागजातों में मुझे और मेरे बेटे को नॉमिनी बनाया है. उसने पति को कुछ नहीं दिया. इस बात से भी पुलिस का शक पति मनीष शर्मा पर गया था. निशा और मनीष की मुलाकात शादी डॉट कॉम पर हुई थी. उसके बाद दोनों ने 3 अक्टूबर 2020 को शादी कर ली थी. ये शादी मंडला के गायत्री मंदिर में हुई थी. आरोपी मनीष ग्वालियर का रहने वाला है.