सुपर मॉडल और बिजनेस वुमेन काइली जेनर (Kylie Jenner) इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली दूसरी महिला हैं. उन्हें फोर्ब्स की सबसे कम उम्र की अरबपतियों की लिस्ट में शामिल किया गया. इंस्टाग्राम पर 387 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
एरियाना ग्रांडे (Ariana Grande) एक सिंगर-अभिनेत्री हैं, जिन्होंने 2008 में अपना करियर शुरू किया और बाद में निकलोडियन टीवी सीरीज किया. इंस्टाग्राम पर उनके 367 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
किम कार्दशियन (Kim Kardashian), दुनियाभर में पॉपुलर हस्ती हैं, रियलिटी टीवी शो, कीपिंग अप विद द कार्दशियन से पहचान मिली. किम भले ही सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली महिला न हों लेकिन वह एक ब्रांड पोस्ट के लिए वो 1 मिलियन डॉलर ले सकती हैं.
बेयोंसे (Beyoncé) एक पॉपुलर सिंगर हैं, जिन्होंने ग्रैमी अवार्ड्स सहित कई अवॉर्ड जीते हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 305 मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते हैं.
300 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ ख्लोए (Khloe Kardashian) इस लिस्ट में दूसरी कार्दशियन फैमिली हैं, जो टीवी शो कीपिंग अप विद द कार्दशियन से पॉपुलर हुईं. इंस्टाग्राम पर उनके 304 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.
केंडल जेनर (Kendall Jenner) ने सोशल मीडिया सबसे ज्यादा प्रभाव डाला. कई बार ब्रेक लेने के बावजूद वो इस प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली महिलाओं में से एक हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 285 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) ने कई सक्सेफुल एल्बम रिलीज किए हैं और ग्रैमी अवार्ड्स सहित कई अवॉर्ड जीते हैं. ऐप पर उनके 250 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.
जेनिफर (Jennifer Lopez) एक सिंगर, एक्ट्रेस जिन्होंने म्यूजिक और फिल्मी करियर से पॉपुलैरिटी हासिल की. इंस्टाग्राम पर उनके 242 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.
कॉर्टनी कार्दशियन (Kourtney Kardashian), एक टीवी सेलिब्रिटी और बिजनेसवुमेन हैं. वो टॉप 10 में जगह बनाने वाले पांच कार्दशियन-जेनर भाई-बहनों में से एक हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 218 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.
Author: Geetika Reporter
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप