Explore

Search

October 8, 2025 12:38 pm

Monsoon Rain: रिमझिम फुहारों से मौसम हुआ सुहाना……..’जयपुर में घने बादल छाए…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर। मानसूनी मेघ एक बार फिर से पूरे प्रदेश पर मेहरबान हो रहे हैं। राजधानी जयपुर में ही कल रात से ही झमाझम बारिश का दौर चल रहा है। कल शाम को भी जयपुर में तेज बारिश हुई। वहीं आज सवेरे भी काली घटाएं आसमान में छाई हुई हैं व रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया है। वहीं पाली जिले के रायपुर में भी रात से ही बारिश का दौर जारी है। इसके अलावा बूंदी जिले के हिंडौली में भी रात से ही बारिश का दौर बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का यह दौर अभी जारी रहने की संभावना है। मौसम तंत्र बनने से बारिश का दौर पूरे प्रदेश में सक्रिय है।

Harmful Effects of Mobile: स्क्रीन की रेडिएशन से होते हैं ये नुकसान……..’उम्र से पहले बूढ़ा बना देगा फोन का ज्यादा इस्तेमाल!

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश की राजधानी जयपुर, जयपुर ग्रामीण, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, पाली मारवाड़, भरतपुर, अलवर, डीग, करौली, सवाई माधोपुर व टोंक जिलों में आज बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी बारिश हो सकती है। वहीं जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर डेम में भी पाली की आवक लगातार जारी है।

26 वर्ष में दूसरी बार ढूंढ नदी बही

ढूंढ नदी में 26 वर्ष बाद पानी का बहाव देखकर लोगों में खुशी है। जयपुर-आगरा राजमार्ग स्थित ढूंढ नदी में कानोता पुलिया तक मंगलवार शाम लगातार पानी की आवक हो रही थी। बुधवार सुबह पुलिया के पार पानी आने पर लोगों की भीड़ लग गई। ढूंढ नदी में पानी आने से बहाव क्षेत्र में मजदूर परिवारों की झोपड़ियां जलमग्न हो गई। नदी क्षेत्र में बने तीन कुओं के जलमग्न होने से कानोता में पीएचईडी द्वारा की जाने वाली पेयजल सप्लाई ठप हो गई है। नदी में पानी की आवक होने से कुएं व स्टार्टर डूब गए है। नदी के आसपास लोगों की लापरवाही के चलते हादसा होने की संभावना है।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर