Explore

Search

November 28, 2025 1:15 am

6 विकेट लेकर भी टीम इंडिया का करा दिया नुकसान…….’मोहम्मद सिराज ने की सबसे बड़ी गलती…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया. पांच टेस्ट मैच की इस सीरीज में सिराज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. खास तौर पर जिन मैच में जसप्रीत बुमराह नहीं थे, उनमें सिराज ने अपना जलवा दिखाया. ओवल में सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में भी वो कुछ ऐसा ही करते दिखे लेकिन मैच के चौथे दिन उन्होंने एक ऐसी गलती कर दी, जिसने टीम इंडिया को मुसीबत में डाल दिया.

रविवार 3 अगस्त को ओवल टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 50 रन से आगे खेलना शुरू किया. इंग्लिश टीम 374 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. उसके लिए बेन डकेट ने तेजी से अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें कुछ देर में आउट कर दिया. इसके बाद सिराज ने इस मैच में इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे ऑली पोप को LBW आउट कर पवेलियन लौटा दिया. इस मैच में ये सिराज का छठा विकेट था.

सिराज ने की बड़ी गलती

टीम इंडिया यहां से अच्छी स्थिति में लग रही थी क्योंकि सिर्फ 106 रन तक ही इंग्लैंड के 3 विकेट गिर गए थे. ऐसे में जो रूट और हैरी ब्रूक पर नजरें थीं, जो एक साझेदारी बनाने लगे थे. ब्रूक खास तौर पर आक्रामक तेवर दिखाते हुए बाउंड्री बटोरने लगे थे. तभी 35वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की पहली गेंद पर ब्रूक ने हुक शॉट खेला. इसी शॉट के लिए डीप फाइन लेग बाउंड्री पर सिराज को तैनात किया गया था और उनके पास कैच पहुंच गया.

मानसून में भी बाल नहीं होंगे चिपचिपे……’घर पर ऐसे बनाएं नेचुरल हेयर मिस्ट……

सिराज ने बिना किसी परेशानी के ये कैच लपक भी लिया लेकिन तभी वो गलती कर दी, जिसका सबसे ज्यादा डर रहता है. सिराज ये भूल गए कि वो बाउंड्री के करीब हैं और अपना संतुलन बनाने के लिए एक कदम पीछे हट गए. बस यहीं उन्होंने सारी मेहनत को खराब कर दिया. उनका पैर सीधे बाउंड्री की रस्सी पर पड़ गया और देखते ही देखते प्रसिद्ध कृष्णा समेत पूरी टीम इंडिया के चेहरों से खुशी हवा हो गई. सिराज को यकीन ही नहीं हुआ कि उन्होंने क्या कर दिया. उन्होंने अपने हाथ से चेहरा ढक लिया, जबकि भारतीय फैंस के खुशी से हवा में उठे दोनों हाथ वापस सिर पर आ गए. इंग्लैंड के फैंस का जोश आसमान छूने लगा.

ब्रूक ने बोल दिया जोरदार हमला

हैरी ब्रूक को जिस वक्त ये जीवनदान मिला, उस वक्त वो 21 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रहे थे. मगर सिराज की गलती से उन्हें एक और मौका मिलने के साथ ही 6 रन भी मिल गए. यहां से उन्होंने प्रसिद्ध पर हमला बोल दिया. इस ओवर में प्रसिद्ध के खिलाफ उन्होंने 2 चौके और बटोरे और टीम को तुरंत 150 रन के पार पहुंचा दिया. पहला सेशन खत्म होने तक ब्रूक ने 30 गेंदों में 38 रन बना लिए थे और रूट के साथ मिलकर सिर्फ 63 गेंदों में 58 रन की साझेदारी कर ली थी.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर