BJP Rajasthan New CM Announcement Live: राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर सस्पेंस बरकरार है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सीएम पद को लेकर लिए फैसले ने राजस्थान के मुकाबले को और रोचक कर दिया है
बैठक से पहले एक सा ही बयान दे रहे हैं विधायक
विधायक दल की बैठक के लिए राजस्थान बीजेपी मुख्यालय पहुच रहे सभी विधायक मुख्यमंत्री को लेकर एक ही बात कह रहे हैं. सभी लोगों का कहना है कि जो केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा वो उन्हें मंजूर होगा और उसी को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से विधायकों को ये निर्देश दिया गया है कि वो मीटिंग से पहले और बाद में मीडिया से बात करने से बचें. ऐसे में सभी विधायक लगभग एक सा ही बयान दे रहे हैं.
मुख्यमंत्री को लेकर फैसले पर किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयानकिरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि वसुंधरा राजे अनुशासित कार्यकर्ता हैं. मीणा का कहना है कि राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर जो फैसला होगा वो सबको चौंका देगा. उन्होंने कहा, “मोदी जी ऐसा फैसला लेंगे कि पूरा राजस्थान चौंक जाएगा.”