Explore

Search

March 19, 2025 4:00 am

लेटेस्ट न्यूज़

अपने ही राष्ट्रपति की करने लगे बुराई…….’ट्रंप की नीतियों के मुरीद हुए MMA फाइटर मैकग्रेगर……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

लोकप्रिय आयरिश मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फाइटर कोनोर मैकग्रेगर ने सेंट पैट्रिक दिवस पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की है, उनकी ये मुलाकात व्हाइट हाउस में हुई है. ट्रंप से मुलाकात के बाद आयरलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन ने उनकी कड़ी आलोचना की है. उन्होंने मार्टिन की प्रवासियों को लेकर नीति का विरोध किया है और प्रवासियों के लिए ट्रंप के सख्त रुख की प्रशंसा की है.

वहीं उनकी ट्रंप से मुलाकात के आयरलैंड के प्रधानमंत्री गुस्सा जाहिर किया है. आयरलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन ने उनकी कड़ी आलोचना की है. पूर्व UFC चैंपियन ने देश भी की आव्रजन नीतियों की आलोचना की है.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मीडिया को बताया कि मैकग्रेगर सेंट पैट्रिक दिवस पर हमारे यहां अतिथि के तौर पर आए हैं. हालांकि, आयरलैंड के उप प्रधानमंत्री साइमन हैरिस ने कहा कि मैकग्रेगर आयरलैंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए व्हाइट हाउस में नहीं गए.

Ramya Rao Gold Smuggling Case: एक्ट्रेस रान्या राव पर भाजपा विधायक ने की अभद्र टिप्पणी…….’उसने शरीर के हर हिस्से में…’

कॉनर मैकग्रेगर का विवादों से पुराना नाता

कॉनर मैकग्रेगर ने अमेरिका जाकर अपने ही देश के प्रधानमंत्री की आलोचना कर एक और विवाद मौल ले लिया है. बता दें कि 2021 की एक फाइट में मैकग्रेगर ने अपना पैर तोड़ लिया था, जिसके बाद से उन्होंने UFC प्रतिस्पर्धा छोड़ दी.

उनको पिछले साल एक आयरिश अदालत ने 2018 में डबलिन में पार्टी में एक महिला पर हमला करने के लिए दोषी पाया था और लगभग 250,000 यूरो ($ 273,000) का हर्जाना देने का आदेश दिया था. इस मामले में वादी निकिता हैंड ने आरोप लगाया कि मैकग्रेगर ने उनका यौन उत्पीड़न किया है.

आयरलैंड में प्रवासियों का स्वागत

आयरलैंड एक ऐसा देश है जो लंबे समय से प्रवासियों का स्वागत करने पर गर्व करता रहा है, लेकिन पिछले दो सालों में उसे रिकॉर्ड संख्या में शरणार्थियों को अपने यहां जगह देने में कठिनाई हो रही है, जिसकी वजह यह मुद्दा राजनीतिक एजेंडे में ऊपर आ गया है और देश भर में शरणार्थियों के आवास के खिलाफ कुछ विरोध प्रदर्शन हुए हैं. प्रवासियों का विरोध करने वाले लोग आयरलैंड सरकार पर दबाव बना रहे हैं कि वह ट्रंप जैसी नीति अपनाएं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर