Explore

Search
Close this search box.

Search

September 8, 2024 5:12 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

विधायक जमीन पर बैठे नीतीश की नकल की…..’विधानसभा में विपक्ष ने बनाया शैडो सदन- महबूब आलम चेयर पर बैठकर स्पीकर बने, विधायक जमीन पर बैठे…….’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन सदन में कांग्रेस नेताओं पर लाठीचार्ज को लेकर भारी हंगामा हुआ। विपक्ष के विधायक वेल में जुट गए और सदन के अंदर विधायकों ने शैडो सदन बना लिया। सभी विधायक नीचे जमीन पर बैठ गए। लेफ्ट के नेता महबूब आलम खुद को स्पीक.

विपक्ष के हंगामे के बीच ही डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सदन में कैग रिपोर्ट पेश की।

इससे पहले वेल आकर हंगामा कर रहे कांग्रेस विधायकों को स्पीकर नंदकिशोर यादव ने वॉर्निंग दी है। उन्होंने कहा कि किसी को भी चोट आई तो नहीं छोड़ूंगा। सीएम नीतीश कुमार विपक्ष के हंगामे से नाराज होकर सदन से चले गए।

विपक्ष के विधायक सदन में लगातार नारेबाजी करते रहे। विधायकों का कहना था कि लाठी और गोली की सरकार नहीं चलेगी। विधायक मुंह पर काली पट्‌टी बांधकर विधानसभा पहुंचे थे।

Tips to keep kids healthy during monsoon: सुरक्षित रखेंगे ये टिप्स…….’बारिश में भीगने से बच्चे पड़ सकते हैं बीमार…..

पटना में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बुधवार को पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। इस दौरान यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास पर बिहार पुलिस ने डंडे बरसाए गए थे।

विधानसभा के बाहर विपक्षी विधायक एकजुट होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कल हुए लाठीचार्ज का विरोध कर रहे हैं।

कांग्रेस विधायक राजेश राम ने कहा कि हम लोगों ने बिहार सरकार को आगाह करने का काम किया है कि अपराध को कंट्रोल करें। नीतीश कुमार जब राजद के साथ होते तो बीजेपी के लोगों को पीटते, जब बीजेपी के साथ होते तो राजद के लोगों को पीटते हैं।

वहीं भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि कानून व्यवस्था को सुधारने में प्रशासन हल्के बल का प्रयोग करता है। कांग्रेस ने तो देश का ही मुंह काला कर दिया था, आज काली पट्टी बांधकर आए हैं। इन लोगों को तो प्रायश्चित करना चाहिए।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर