Explore

Search

February 22, 2025 11:02 pm

लेटेस्ट न्यूज़

विधायक द्वारा की मेरिट में आने वाले बच्चो को माता वैष्णो देवी की हवाई यात्रा की घोषणा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बांदीकुई। स्व. सेठ बंशीधर राज.उच्च मा. विद्यालय कोलाना व राज.उच्च मा. विद्यालय पंडितपुरा में वार्षिक उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक भागचंद टांकडा रहे। इस दौरान विद्यालय प्रशासन ने टांकड़ा का माला और साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया इस दौरान विधायक ने कहा कि विद्यालय प्रशासन बच्चो को गुणवत्ता और श्रेष्ठ शिक्षा दे ताकि वो अपने परिवार का और क्षेत्र का नाम रोशन कर सके और साथ ही आग्रह किया की वो सरकारी विद्यालयों के प्रति बच्चो के नामांकन को और बढ़ाने के लिए आमजन को प्रेरित करे,,साथ ही सभी अध्यापकों से समय पर स्कूल में पहुंचने की भी कही,इस दौरान विधायक ने प्रदेश स्तर पर मैरिट आने वाले बच्चों को अपने स्वयं के निजी खर्चे पर साथ ही कक्षा अध्यापक तथा प्रधानाचार्य को भी माता वैष्णो देवी की हवाई यात्रा की घोषणा की। इस पर संपूर्ण विद्यालय प्रशासन,बच्चो व ग्रामवासियों ने जोरदार ताली बजाकर स्वागत किया इस मौके पर टी बसवा प्रधान सीताराम मीना,भाजपा नगर अध्यक्ष मनोज टोडवाल,बसवा मंडल महामंत्री भवानी भारदाज संतोष बडाया,नरसिंह सैनी,,गौरीशंकर सैनी,उमेश सैनी,कैलाश तांबी,राजेंद्र सैनी,प्रकाश शर्मा,गिर्राज चौहान,नितेश सैनी,मनोहर कटर,प्रमोद सीमला,कमलेश सैनी,भी मौजूद रहे।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर