Explore

Search

December 22, 2024 9:08 pm

लेटेस्ट न्यूज़

95 हजार में टीकमगढ़ में बेचा………’घर से भागी नाबालिग से प्रेमी के दोस्त ने किया 25 बार से ज्यादा दुष्कर्म……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बरगी थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग घर से भागी। प्रेमी नहीं मिला तो उसका दोस्त उसे बहलाकर साथ ले गया और 95 हजार रुपये में ढीकमगढ़ में बेच दिया। जहां उसके साथ 25 बार से ज्यादा दुष्कर्म हुआ। पीड़िता के साथ मारपीट भी हुई।

अगस्त 2024 में राहुल के साथ नबालिग घर से भाग चुकी थी

कक्षा नवमीं में पढ़ने वाली 14 साल की नाबालिग की इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भेड़ाघाट निवासी राहुल 20 साल से दोस्ती हुई थी। दोनों बाचतीत करते थे। अगस्त 2024 में राहुल के साथ नबालिग घर से भाग चुकी थी। जिसे कुछ दिन बाद पुलिस ने पिता की शिकायत पर पकड़ लिया था।

Diljit Dosanjh Concert: 13 जगहों पर ED की छापेमारी……….’कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री…….

दुष्कर्म के आरोपित के तौर पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था

आरोपित राहुल को इस मामले में दुष्कर्म के आरोपित के तौर पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। बाद में कोर्ट से उसे जमानत मिल गई। कोर्ट ने नाबालिग से किसी तरह का संपर्क नहीं रखने के निर्देश दिए थे। जिस वजह से राहुल उससे बातचीत करना बंद कर दिया।

घर से बिना बताए निकल गई, लेकिन भेड़ाघाट में राहुल नहीं मिला

सितंबर 2024 में नाबालिग फिर घर से बिना बताए निकल गई। वह भेड़ाघाट पहुंची लेकिन राहुल उससे नहीं मिला। इस बीच नाबालिग के पिता ने जबलपुर में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। करीब एक माह बाद गायब नाबालिग ने पिता को फोन कर टीकमगढ़ में होने की जानकारी दी।

पुलिस ने पहले भी भागने के दो दिन बाद ही परिजन को सौंप दिया था

नाबालिग के पिता ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद बरगी पुलिस की टीम ने टीकमगढ़ में दबिश देकर नाबालिग को बरामद कर स्वजन को सौंपा। लड़की इससे पहले भी अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी थी। तब पुलिस ने उसे दो दिन बाद ही बरामद कर परिजन को सौंप दिया था।

रात में घर पर बिना किसी से कुछ कहे बस से भेड़ाघाट आ गई

12 सितंबर 2024 को नाबालिग रात में घर पर बिना किसी से कुछ कहे बस से भेड़ाघाट आ गई। रातभर गांव के बाहर रही। सुबह राहुल के दोस्त राजा को फोन लगाकर भेड़ाघाट में होने की जानकारी दी। राजा ने नाबालिग को बताया कि जेल से आने के बाद से राहुल डरा हुआ है। उसका मोबाइल भी बंद है।

नाबालिग ने कहा कि वह अब घर नहीं जाना चाहती

इस पर नाबालिग ने कहा कि वह अब घर नहीं जाना चाहती। 21 सितंबर 2024 को शशि और पूरन की मौजूदगी में एक अधेड़ व्यक्ति लड़की को देखने आया। रात को नाबालिग ने शशि को अपने पति पूरन, सूरज और राजा से बात करते सुना।

टीकमगढ़ का एक व्यक्ति उसे खरीदकर शादी करने के लिए तैयार है

शशि कह रही थी कि टीकमगढ़ का रहने वाला एक व्यक्ति उसे खरीदकर शादी करने के लिए तैयार है। लड़की ने सोचा कि सुबह होते ही वह यहां से भाग जाएगी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई। 22 सितंबर को गांव के पास स्थित मंदिर में शशि, पूरन,सूरज और राजा ने प्रकाश नाम के अधेड़ से जबरन उसकी शादी करवा दी। प्रकाश ने लड़की को 95 हजार रुपए में खरीदा था।

नशे में की मारपीट और दुष्कर्म

10 अक्टूबर की रात प्रकाश शराब पीकर आया और नाबालिग से फिर दुष्कर्म किया। इसके बाद नाबालिग ने प्रकाश के मोबाइल से अपने पिता को फोन लगाया और सारी घटना बताई। बेटी की आवाज सुनकर वह तुरंत बरगी थाने पहुंचे और टीआई को सारी घटना बताई।

नाबालिग लड़कियों को बेचने वाले गिरोह में फंस चुकी है

पुलिस भी समझ चुकी थी कि नाबालिग लड़कियों को बेचने वाले गिरोह में फंस चुकी है। तुरंत एक टीम टीकमगढ़ जिले के अंतुरा गांव भेजी गई। पुलिस ने प्रकाश के घर से नाबालिग को बरामद कर प्रकाश को गिरफ्तार किया। पूछताछ में प्रकाश ने चौंकाने वाला खुलासा किया।

20 दिन पहले ही नाबालिग को 95 हजार रुपये देकर लाया था

प्रकाश ने बताया कि वह इससे पहले भी शशि के घर लड़की देखने गया था, पर वो पसंद नहीं आई। 20 दिन पहले ही नाबालिग को 95 हजार रुपये देकर लाया था। बाद में प्रकाश की निशानदेही में पुलिस ने 12 अक्टूबर की रात पुलिस ने कवैयाखेड़ा गांव में दबिश देकर शशि, उसके पति पूरन, बेटे सूरज को गिरफ्तार किया।

राजा को पुलिस ने एक दिन बाद नरसिंहपुर से गिरफ्तार किया

आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद पूछताछ के लिए पांच दिन की रिमांड ली गई है। पुलिस ने आशंका जताई है कि यह गिरोह आदिवासी लड़कियों को फुसलाकर दूसरे जिले में ले जाकर बेच करते है। जबलपुर पुलिस अब फिर से पूछताछ के लिए पांचों आरोपियों को रिमांड में लेगी। इस संबंध में सीएसपी बरगी सुनील नेमा ने बताया कि मामले में सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है जांच की जा रही है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर