Explore

Search

February 22, 2025 10:45 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रंगारंग संस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बांदीकुई। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल खेड़ला खुर्द दौसा में शनिवार की शाम को वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्यातिथि राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीना रहे। इस दौरान उन्होंने स्कूल के टॉपर्स स्टूडेंट एवं सहशैक्षिक गतिविधियों में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने उद्बोधन में व्यक्ति, समाज व राष्ट्र की उन्नति का मुख्य आधार शिक्षा को बताते हुए विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलने का संदेश दिया। विशिष्ट अतिथियों में डॉ आर एल मीना ने बच्चों को यूपीएससी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अधिकारी बनकर राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया। डॉ बी एल मीना ने सच्ची लगन और कठिन परिश्रम से अपने लक्ष्य पर पहुंचने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। भामाशाह पार्षद मंजू सीताराम मीणा ने अपने उद्बोधन में बच्चों को शिक्षा एवं संस्कार का महत्व बताया। पंचायत समिति सदस्य शंकर लाल मीणा, एडीपीसी घनश्याम मीणा, एसएचओ अमरचंद चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। प्रधानाचार्य सुरेश चंद मीना एवं समस्त स्टाफ ने मंत्री व अतिथियों का माला, साफा पहनकर व स्मृतिचिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया। शिक्षक कवि धर्मेन्द्र कुमार धर्मी ने मंच संचालन के दौरान शेर शायरियों से श्रोताओं को प्रेरित कर कार्यक्रम से बांधे रखा तो विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का दिल जीत लिया। इस दौरान मंत्री ने विद्यालय परिसर, स्मार्ट क्लासों, लैब, लाइब्रेरी विजिट कर प्रशंसा की एवं सरकारी बजट से छात्रावास बनवाने तथा अपने निजी खर्चे पर स्कूल स्टूडेंट्स को मीणा हाईकोर्ट का भ्रमण करवाने की घोषणा की। इस दौरान अभिभावकों व क्षेत्र वासियों की भारी संख्या में उपस्थिति रही।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर