Explore

Search

November 13, 2025 6:14 pm

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…….’जयपुर की 20 बांधों को ईआरसीपी से जोड़ने की मांग……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारतीय किसान संघ ने जयपुर में जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। संघ की जिला कार्यकारिणी ने शुक्रवार को जयपुर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। इसमें ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) में जिले के विभिन्न बांधों.

जयपुर प्रांत के सह प्रचार प्रमुख डॉ. लोकेश कुमार चन्देल के अनुसार, बस्सी तहसील के आठ बांधों को प्रोजेक्ट से जोड़ा जाना आवश्यक है। इनमें पांटन, दुबली, पृथ्वीपुरा, सांभरिया, देवगांव, कानोता और नईनाथ बांध शामिल हैं। साथ ही कानोता बांध के बहाव क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की भी मांग की गई है।

क्या शेख फाजिल के साथ प्यार के बंधन में है ईशा गुप्ता

जोबनेर तहसील से कालख बांध, पुनाना झील और डूंगरी बांध को जोड़ने का प्रस्ताव रखा गया है। चाकसू तहसील से रामसुंदर बांध, बड़ा तालाब डिक्कियां और खेजड़ी बांध को शामिल करने की मांग है। कोटखावदा तहसील के श्यामपुरा बांध, ठीकरियां मीणान बांध, दामोदरबांस का बांध और देवसी बांध को भी प्रोजेक्ट में जोड़ने की मांग की गई है। आंधी तहसील से रायावाला बांध और खल्ड बांध को भी इसमें शामिल करने का प्रस्ताव है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, जिला मंत्री लक्ष्मीनारायण यादव, जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल शर्मा, जिला महिला प्रमुख यशोदा मीणा समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर