Explore

Search

October 14, 2025 9:07 pm

मेलबर्न कॉन्सर्ट के आयोजकों का सिंगर पर पलटवार, किया सच का खुलासा…….”नेहा कक्कड़ के सभी आरोप झूठे’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नई दिल्ली. नेहा कक्कड़ का मेलबर्न कॉन्सर्ट को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सिंगर ने परफॉर्मेंस में हुई देरी के लिए आयोजकों पर मिसमैनेजमेंट का आरोप लगाया था. अब आयोजकों ने नेहा कक्कड़ के बयान का खंडन किया है. ऑर्गेनाइजर्स ने नेहा के दावों को झूठा करार दिया है. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि उनकी कंपनी को इस प्रोग्राम की वजह से बड़ा फाइनेंशियल नुकसान उठाना पड़ा है.

Ranya Rao: DRI ने लगाया आरोप……..’वीआईपी दरवाजे का इस्तेमाल करती थी अभिनेत्री रान्या राव’

आयोजकों ने हाल ही में इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना स्टेटमेंट जारी किया. नोट में लिखा, ‘हम सभी सबूत और डिटेल्स के साथ वापस आएंगे कि नेहा कक्कड़ शो के साथ क्या हुआ.’ हम सबको कल बेनकाब करेंगे और यह सब लाइव होगा.’ 28 मार्च को फेसबुक लाइव के दौरान इवेंट मैनेजमेंट प्रतिनिधि ने सिंगर नेहा कक्कड़ के शो को डिजास्टर कहा और बताया कि सारी व्यवस्था उनकी शिकायतों के विपरीत सही थी.

कर्ज में डूबी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी

उन्होंने कहा कि नेहा कक्कड़ को उन्हें मुआवजा देना चाहिए, क्योंकि उन्हें इसके कारण बड़ा नुकसान हुआ है. उन्होंने दावा किया कि जैसा कि नेहा ने कहा था, उन्होंने सभी जरूरी व्यवस्थाएं की थीं, जिसमें उनके लिए कई कारें भेजना, 5 स्टार होटलों की बुकिंग शामिल थी. उन्होंने नेहा पर खर्चों की लिस्ट भी शेयर की, जो 4.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गए थे . उन्होंने कहा, ‘आरोप पूरी तरह से झूठे हैं. शो के बाद हम बड़े कर्ज में हैं. उन्हें हमें भुगतान करना चाहिए. उन्हें प्रोग्राम का हिस्सा बनाना एक बड़ी गलती थी.’

नेहा कक्कड़ ने दी थी सफाई

मेलबर्न कॉन्सर्ट विवाद पर नेहा कक्कड़ ने अपनी सफाई देते हुए एक बयान जारी किया था. उन्होंने इंस्टा पोस्ट में लिखा, ‘वे कहते हैं कि 3 घंटा लेट आई, लेकिन उन्होंने एक बार भी नहीं पूछा कि उसके साथ क्या हुआ था, उसके और उसके बैंड के साथ कैसा बर्ताव हुआ? मैंने स्टेज पर नहीं बताया कि हमारे साथ क्या हुआ, क्योंकि मैं किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती थी. मैं कौन होती हूं किसी को सजा देने वाली. लेकिन अब बात मेरे नाम पर आ गई है. मुझे बोलना पड़ेगा.’

ऑर्गेनाइजर्स पर लगाए थे आरोप

सिंगर ने आगे कहा, ‘क्या आपको पता है कि मैंने मेलबर्न के दर्शकों के लिए फ्री में परफॉर्म किया? आयोजक मेरा पैसा लेकर भाग गए और दूसरे लोग भी. मेरे बैंड को न होटल मिला और न खाना-पानी. मेरे पति और उनके लड़कों ने खाने का बंदोबस्त किया. इन सबके बावजूद, हम स्टेज पर गए और बिना आराम किए शो किया, क्योंकि मेरे फैंस घंटों से मेरा इंतजार कर रहे थे. क्या आपको पता है कि हमारे साउंड चेक में घंटों की देरी हुई, क्योंकि साउंड वेंडर को पेमेंट नहीं मिली थी और उसने साउंड शुरू करने से मना कर दिया था. हमें यह भी नहीं पता था कि कॉन्सर्ट हो भी रहा है या नहीं, क्योंकि ऑर्गेनाइजर ने हमारे मैनेजर का फोन उठाना बंद कर दिया था. वे जाहिर तौर पर स्पॉन्सर्स से भाग रहे थे. अभी भी बताने को बहुत कुछ है, लेकिन मुझे लगता है कि यह काफी है.’

क्या हुआ था कॉन्सर्ट में?

नेहा कक्कड़ मेलबर्न कॉन्सर्ट में फैंस को घंटों लाइन में खड़ा रखने और इंतजार कराने के बाद जब मंच पर पहुंचीं, तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. कॉन्सर्ट देखने आए लोगों ने सिंगर के खिलाफ नारेबाजी और हूटिंग की, जिसकी वजह से वो स्टेज पर ही फूट-फूटकर रोने लगी थीं. हाल ही में नेहा का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें स्टेज पर रोते हुए और अपने फैंस से माफी मांगते हुए नजर आईं. वह मेलबर्न कॉन्सर्ट में तीन घंटे देर से पहुंची थीं. वीडियो में नेहा कहती हैं, ‘आप लोग बहुत स्वीट हो और इतनी देर से इंतजार कर रहे हो. मुझे बहुत बुरा लग रहा है. मैंने जिंदगी में कभी किसी को इंतजार नहीं करवाया.

नेहा कक्कड़ ने मांगी थी माफी

उन्होंने आगे कहा, ‘आप इतने दिन से इंतजार कर रहे हो. मुझे बहुत माफ करना. आप मेरे लिए बहुत मायने रखते हो. आप लोग इतने स्वीट हो. मुझे बहुत चिंता हो रही थी कि क्या होगा? यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं इस शाम को हमेशा याद रखूंगी. लेकिन मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि आप लोग, जो मेरे लिए इतना कीमती समय निकाल कर आए हो, मैं आपको सबको नचाऊंगी.’

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर