पिण्डवाडा/सिरोही- मेघवाल समाज विकास सस्था भीतरोट परगना की बैठक परगना के अध्यक्ष कांतिलाल जोक्शन की अध्यक्षता में मेघवाल समाज धर्मशाला सरूपगंज में आयोजित की गयी। मेगवाल समाज परगना के मीडिया प्रभारी मोटाराम डाबी गोलियां ने बताया कि बैठक में मेघवाल समाज के सामाजिक कार्यक्रम मे शराब पर पाबन्दी लगाने एवं शिक्षा पर जोर देते हुए प्रतिभावन छात्र- छात्राओं को उच शिक्षा प्राप्त करने के लिए एवं सिलिकोसिस पीडितों को सस्थान द्वारा सहयोग राशि देने सहित कही समाज हित मे प्रस्ताव पारित किये गये समस्त पदाधिकारी एवं ग्राम अध्यक्ष और सभी सदस्य गण उपस्थित रहें वही समाज हित के कार्यों पर विचार विमर्श किए गये। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष पूनमाराम,संरक्षक फकाराम,उकाराम,बदाराम,कोषाध्यक्ष जगदीश भारजा,सचिव अमराराम,उपाध्यक्ष सवाराम डांगी,प्रचार मंत्री जेठाराम,लकमाराम,जगदीश,रोहिन,मोहनलाल रोहिन,ग्राम अध्यक्ष विष्णु राम,छगन वाटेरा,कन्यालाल सातपुर,पंकज मकवाना वाटेरा,मोहन लाल खडात,राजाराम माण्डवाडा,दरजाराम,वीराराम,चतराराम मुदल्ला सहित समाज के अन्य मौजिज लोग उपस्थित रहे।
