Explore

Search

December 8, 2025 12:00 am

Meerut Murder: तीन बार चाकू दिल में घोंपा……’सौरभ के सीने पर बैठा साहिल……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Meerut Murder : मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में कई बातें सामने आ रहीं हैं. इस बीच मुस्कान के पुलिस को दिए गए बयानों से यह बात सामने आई  है कि साहिल ने उसे हत्या करने के लिए उकसाया था. पुलिस के मुताबिक, मुस्कान ने अपने बयानों में कहा है कि साहिल ने कहा था, ‘तुम्हें सौरभ को मारना होगा, तभी हम एक नई जिंदगी शुरू कर पाएंगे.’

सूत्रों के हवाले से खबर दी कि, साहिल ने मुस्कान के हाथों सौरभ की हत्या कराई और फिर उसके सीने पर बैठकर तीन बार चाकू दिल में घोंपा. अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह से जब इस हत्याकांड में कथित तौर पर तंत्र-मंत्र की संलिप्तता के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘‘मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.’’

Health Tips: जानिए अभी…….’क्या चुकंदर जूस आपके लिए हानिकारक है!

हत्या के पीछे तांत्रिक अनुष्ठान : सौरभ की मां रेणु देवी का दावा

इस बीच, सौरभ की मां रेणु देवी ने दावा किया है कि उनके बेटे की हत्या के पीछे तांत्रिक अनुष्ठान है. मुस्कान और साहिल दोनों ही तांत्रिक क्रिया में शामिल थे. रेणु देवी ने आरोप लगाया, ‘‘मुस्कान और साहिल दोनों ही तांत्रिक अनुष्ठान किया करते थे.’’ साहिल के पड़ोसियों ने बताया कि साहिल अक्सर पीले और काले रंग के कुर्ते पहना नजर आता था. कुर्ते पर ‘महाकाल’ लिखा होता था. उसके शरीर पर धार्मिक और रहस्यमय प्रतीकों के कई टैटू बने थे. साहिल के कमरे में अजीबोगरीब तस्वीर टंगी थी.

चार मार्च को सौरभ की हत्या की गई

मुस्‍कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर चार मार्च को कथित तौर पर सौरभ की हत्या कर दी थी. इसके बाद उन्होंने शव को कई टुकड़ों में काट दिया. उसे ड्रम में बंद करके सीमेंट और रेत से सील कर दिया. इसके बाद दोनों हिमाचल प्रदेश चले गए. पुलिस ने शव बरामद कर 18 मार्च को दोनों को वापस आने पर गिरफ्तार कर लिया.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर