Explore

Search

October 15, 2025 3:54 am

मीणा समाज जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह होगा 10 मार्च को आयोजित राजगढ़ ।

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजगढ़ । आदिवासी सेवा संस्थान, राजगढ़ – अलवर (राज.)” के तत्वाधान में ” जिला स्तरीय” आदिवासी मीणा समाज प्रतिभा सम्मान समारोह-2022-23 का आयोजन 10 मार्च 2024 (रविवार) को ” छात्रावास भूमि थानाराजाजी पेट्रोल पंप के सामने मेगा हाइवे के पास काली पहाडी राजगढ़ में किया जा रहा है।

जयपुर में अप्रूवल प्लॉट मात्र 7000/- प्रति वर्ग गज 9314188188

संस्था के लल्लू राम खुर्द ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में अलवर जिले के मूलनिवासी या अन्य जिलो के अलवर जिले में अध्ययन करने वाले कक्षा 10 व 12 में 80% प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, राजकीय महाविद्यालय के स्नातक प्रत्येक संकाय एवं स्नातकोत्तर के प्रत्येक विषय में महाविद्यालय टॉपर विद्यार्थीयों, विद्यालय, महाविद्यालय व फेडेरेशन स्तर के राष्ट्रीय खिलाडियों को स्मृतिचिंह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए 8 मार्च 2024 सायं 6 बजे तक संस्थान की मेल आईडी व निम्न मोबाइल नम्बर पर वाट्सप पर आधार कार्ड व मोबाईल नं. सहित मार्कसीट की कोपी भेजकर आवेदन कर सकते हैं

नोटः प्रतिभा सम्मान समारोह मे विद्यार्थी के स्वयं या विशेष परिस्थिति में माता-पिता व अभिभावक के पहुँचने पर ही सम्मान दिया जायेगा।

सम्पर्क या आवेदन हेतु वाट्सप नम्बरः-

9413065785,9799958106, 9414856577,9001556468 9461161229,9460068697, 9414735644,9413992570 9887925418,9413447903, 9950567962,9460049737 भेज सकते हैं

रिपोर्टर Rajkuma सिंघल
Author: रिपोर्टर Rajkuma सिंघल

राजस्थान

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर