जयपुर। कोटा मेडिकल कॉलेज में बस्सी निवासी सुनील बैरवा ने 5 मार्च को कमरे में फंदा लगा आत्महत्या कर ली थी, उसी मामले को लेकर सुनिल के पिता कजोड़ बैरवा और संपूर्ण भारतीय विकास संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के बैरवा के नेतृत्व में सुनील बैरवा आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या की जांच को लेकर अनुसूचित जाति आयोग, शासन सचिवालय जयपुर व मानवाधिकार आयोग के समक्ष पेश होकर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में बताया कि सुनील बैरवा कोटा में एमबीबीएस अंतिम वर्ष की पढ़ाई करने के दौरान आत्महत्या करली थी जो की आत्महत्या नहीं बल्कि सोची समझी साजिश के तहत हत्या की गई थी। जिसकी शिकायत पुलिस थाना महावीर नगर कोटा में दर्ज करवाई गई थी लेकिन पुलिस ने मामले को दबा लिया। इस मामले को दोबारा खुलवाने व निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई हैं। ज्ञापन देते समय जनसी राम दौसा, रामवतार लकवाल, कजोड़ बैरवा बस्सी सहित कई लोग मौजूद रहे।
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप