Explore

Search

October 15, 2025 12:50 am

मैथ्यू हेडन ने की चुभने वाली बात……’इससे पहले कि CSK के लिए देर हो, धोनी यह काम कर लें…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई को लगातार तीसरे मैच में 25 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में धोनी एक बार फिर बल्ले से खास असर नहीं छोड़ सके. चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने अपने पुराने साथी और मौजूदा सीएसके खिलाड़ी एमएस धोनी को लेकर तीखी टिप्पणी की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेडन ने कहा कि अब धोनी का क्रिकेट करियर खत्म हो चुका है और उन्हें यह सच्चाई स्वीकार कर लेनी चाहिए. इस मुकाबले में धोनी ने 26 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए, जिसमें एक छक्का, एक चौका और छह डॉट गेंदें शामिल थीं. धीमी बल्लेबाजी के चलते उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा, खासकर तब जब टीम 184 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. वे अंत में नॉटआउट लौटे, लेकिन इसका फायदा नहीं हुआ चेन्नई को 2010 के बाद पहली बार चेपक में दिल्ली के खिलाफ हार झेलनी पड़ी.

धोनी की धीमी पारी पर मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स में मौजूद हेडन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “धोनी को अब हमारे साथ कमेंट्री बॉक्स में शामिल हो जाना चाहिए. उनका क्रिकेट खत्म हो चुका है. उन्हें यह सच स्वीकार कर लेना चाहिए, इससे पहले कि सीएसके के लिए बहुत देर हो जाए.” लाइव मैच के दौरान आई यह यह टिप्पणी धोनी के बुरे परफॉर्मेंस को एक तरह से ताईद ही कर रहा है. 

Pregnancy Tips: हेल्दी और इंटेलिजेंट होगा बच्चा…….’प्रेग्नेंसी के दौरान इन बातों का रखना चाहिए खास ख्याल…..

IPL 2025 में धोनी की बैटिंग का बुरा दौर

आईपीएल 2025 में अब तक धोनी का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 0* रन, आरसीबी के खिलाफ 30*, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 16 और दिल्ली के खिलाफ 30* रन बनाए हैं. सीजन के पहले मैच में जब वे नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने उतरे, तब भी आलोचना हुई थी, लेकिन कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया था कि घुटने की सर्जरी के बाद धोनी अभी भी रिकवरी में हैं और उनकी बल्लेबाजी पोजिशन को लेकर अब तक अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.

धोनी फिलहाल भले ही रन बनाने को संघर्ष कर रहे हों, लेकिन वे टूर्नामेंट के इतिहास में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 39.17 की औसत और 137 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 5,289 रन बनाए हैं, जिसमें 24 अर्द्धशतक और 84 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल है. 2020 में उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या हर आने वाला आईपीएल सीजन उनका आखिरी होगा. MS Dhoni Retirement. हालांकि अभी तक ऐसी कोई सूचना नहीं आई है.

दिल्ली के खिलाफ मैच देखने आए माता पिता

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में धोनी की मां देवकी और पिता पान सिंह चेपक स्टेडियम में मौजूद थे. अपने रिटायरमेंट के सवाल पर धोनी ने कुछ समय पहले ही कहा था कि चेन्नई फ्रेंचाइजी उन्हें स्ट्रेचर से भी उठा लाएगी. कैप्टन कूल कभी भी कुछ करने में माहिर हैं, ऐसे में इन अटकलों पर विराम भी नहीं लगाया जा सकता. हालांकि, कोच फ्लेमिंग ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा, “नहीं, यह मेरा काम नहीं है कि मैं इसका अंत तय करूं. मुझे कुछ नहीं पता. मैं बस उनके साथ काम करके खुश हूं. वो अब भी पूरी मजबूती से खेल रहे हैं. मैं अब ऐसे सवाल नहीं करता, आप लोग ही करते हैं.”

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर