Market next Week: इस समय बाजार गुलजार है। तेजी का पंच लगाते हुए 21 मार्च को बाजार लगातार 5वें दिन बढ़त पर बंद हुआ। सेंसेक्स 557 प्वाइंट चढ़कर बंद हुआ। तो वहीं निफ्टी की बात करें तो निफ्टी में पिछले 4 साल की बड़ी वीकली तेजी देखने को मिली । इस हफ्ते निफ्टी करीब 4.3% तक चढ़ा, तो वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। रियल्टी, बैंकिंग इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए। हालांकि, मेटल शेयरों में दबाव देखने को मिला।
ये मास्क……..’गर्मियों में बॉडी से टैनिंग हटाने में मदद करेंगे नेचुरल चीजों से बने…..
ऐसे में बाजार अगले हफ्ते यानी सोमवार को कैसा रह सकता है?इस पर बात करते हुए AshishBahety.com के फाउंडर आशीष बहेती (Ashish Bahety) ने कहा कि बाजार में आई इस हफ्ते की तेजी को फाइनल तेजी का रिवर्सल मान लेना थोड़ी जल्दबाजी होगी। क्योंकि 29 सालों के बाद निफ्टी में 5 महीने लगातार गिरावट देखने को मिली थी। फिलहाल निफ्टी में शॉर्ट कवरिंग रैली देखने को मिल रही है।
निफ्टी अभी भी 200 DMA के काफी नीचे ट्रेड कर रहा है। जब तक यह अपने 200 DMA के नीचे रहता है तब तक हम बड़ी तेजी की संभावना कम रहेगी। निफ्टी में 24000 का लेवल पार होता है तो इसमें बड़ा मोमेंटम देखने को मिलेगा। हालांकि 23600 के स्तर पर रजिस्टेंस बना हुआ है। निफ्टी अपने इस रजिस्टेंस जोन के पास आकर थोड़ा अटक सकता है।
आशीष बहेती ने आगे कहा कि निफ्टी-बैंक निफ्टी में इस हफ्ते मोमेंटम बना। वहीं सेक्टर रोटेशन काफी अच्छे रहे। ब्रॉडर मार्केट ने काफी अच्छा परफॉर्म किया है। ऐसे में हमारी सलाह होगी कि स्टॉक स्पेशिफिक होकर निवेश करें।
आशीष बहेती ने कहा कि 23100-23150 के आसपास निफ्टी में कोई गिरावट आती है तो इसमें 23000 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। 23550 के स्तर पर प्रॉफिट बुकिंग संभव है।
इसी तरह बैंक निफ्टी में भी किसी तरह की कोई गिरावट आने पर ही खरीदारी करें। 50300 के आसपास निफ्टी बैंक में खरीदारी करें। ऊपर की तरफ 50900 का टारगेट देखने को मिल सकता है। इसके लिए 49900 का स्टॉपलॉस लगाए।
सोमवार को इस शेयर में बनेगा पैसा
आशीष बहेती ने सोमवार के लिए एक्सिस बैंक के शेयर का चुनाव किया है। उनका कहना है कि बैंकिंग और एनबीएफसी स्पेस में अच्छा मोमेंटम देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि एक्सिस बैंक में 1055 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। इसमें 1100 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है।
